बांदा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को जिले के सिमोनी धाम में चल रहे तीन दिवसीय मेले में शिरकत की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. वहीं मीडिया से बातचीत में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह बिल देश के हित में है और सभी पार्टी के लोगों को इसके पक्ष में खड़ा होना चाहिए.
सिमोनी धाम पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
- सोमवार को बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में स्थित सिमोनी धाम मेले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे.
- सिमोनी धाम में पहुंचने के बाद स्वतंत्र देव सिमोनी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया.
- सिमोनी धाम में चल रहे विशाल भंडारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने हाथों से लोगों को प्रसाद भी बांटा.
- सिमोनी धाम में हर साल 3 दिवसीय मेला लगता है, जहां लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी का विपक्षियों पर वार, बोले- नागरिकता कानून का फैसला हजार फीसदी सच्चा
गरीबों के हित में है यह बिल
नागरिकता संशोधन बिल के मामले में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह बिल सभी धर्मों के हित में है. यह बिल सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास का बिल है. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि इस धरती पर जो लोग नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे थे , उन्हें इससे लाभ होगा. साथ ही कहा कि यह बिल देश और गरीब के हित में है.