बांदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर हमला बोला. कलराज मिश्र ने कहा कि एक गेस्ट हाउस कांड था, जिसमें मायावती को मार डालने की साजिश हुई थी और अब इन्हीं के बीच महागठबंधन हुआ है. आजम खान के बयान को लेकर कलराज मिश्र ने कहा कि आजम खान ने यह बयान देकर सभी महिलाओं का अपमान किया है.
दरअसल, बांदा के जीआईसी मैदान में बीजेपी की नामांकन जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी शामिल हुए, जिसमें बांदा-चित्रकूट के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत हजारों की तादात में लोग मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए कलराज मिश्र ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की वायु सेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसको लेकर विपक्षियों ने सबूत मांगे. चाहे कांग्रेस हो या महागठबंधन के लोग, इन्होंने सबूत मांग कर हमारे जवानों का मनोबल गिराने का काम किया है. इन लोगों ने पाकिस्तान का हौसला बढ़ाया है. ये लोग आतंकियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
कलराज मिश्र ने महागठबंधन को लेकर कहा कि एक गेस्ट हाउस कांड भी था, जिसमें मायावती को मार डालने की साजिश थी और अब इन्हीं के बीच महागठबंधन हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने सारी मर्यादाओं को पार कर दिया है. विपक्षी कहते हैं कि मोदी चोर है, क्या किसी प्रधानमंत्री को चोर कहा जाता है. यही नहीं ये लोग यह भी कहते हैं कि चौकीदार चोर है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का बीजेपी पर कोई असर होने वाला नहीं है. यह गठबंधन सिर्फ हारी हुई मानसिकता से प्रेरित होकर बना है.
कलराज मिश्र ने कहा कि चाहे सपा हो चाहे बसपा दोनों को लगने लगा है कि पीएम मोदी के सामने वह अपना अस्तित्व नहीं बचा पाएंगे, इसलिए इन्होंने महागठबंधन किया है, लेकिन जो पराजित मानसिकता से प्रेरित होकर गठबंधन होता है. वह हमेशा पराजित ही होता है. वहीं आजम खान के बयान को लेकर कलराज मिश्र ने कहा कि आजम खान ने ऐसा बयान देकर सारी महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है. चुनाव न लड़ने के सवाल पर कलराज मिश्र ने कहा कि मेरी उम्र अब ज्यादा हो गई है और पार्टी ने भी यह तय किया था.