बांदा: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि यह सभी अभियुक्त लंबे समय से आसपास के जिलों में चोरी कर रहे थे. इनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
बिसंडा थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तार
यह पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बबेरू रोड का है. वहां पर 31 दिसम्बर को पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हल्के सिंह, देशराज, इंद्रदेव, रमेश और राजाराम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक अवैध रायफल, 2 तमंचे और 8 कारतूस बरामद किए हैं.
31 दिसंबर को चलाया था अभियान
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि कल 31 दिसंबर को पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसमें बिसंडा थाना क्षेत्र में पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से अवैध असलहे और कारतूस के साथ चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. अभियुक्तों के पास से बरामद मोटरसाइकिल कौशांबी जिले की है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.