बांदाः जिले में शुक्रवार को एक नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से जा रही किशोरी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही किशोरी की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
गिरवां क्षेत्र के खुरहंड कस्बे की घटना
बता दें कि पूरा गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड कस्बे में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को इसी कस्बे की रहने वाली कोमल नाम की किशोरी साइकिल से अपने दूसरे घर की तरफ जा रही थी, जो सड़क की दूसरी तरह स्थित है. जैसे ही कोमल सड़क के बीच पहुंची तभी चित्रकूट की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कोमल को टक्कर मार दी. टक्कर मारते हुए चालक ट्रक के साथ फरार हो गया.
यह भी पढ़ें-बारातियों से भरी अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत
10 मीटर दूर उछलकर गिरी किशोरी
वहीं, टक्कर लगने के बाद कोमल लगभग 10 मीटर दूर सड़क पर जा गिरी और मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, जैसे ही लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.