बांदा: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात में शामिल बांदा के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने युवक के घर के 1 किलोमीटर के पूरे इलाके को लॉक कर दिया है. साथ ही वहां पर अब स्क्रीनिंग की जा रही है कि युवक किन-किन लोगों के संपर्क में रहा है.
पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि जो लोग इस युवक के संपर्क में आए हैं वे खुद अपना मेडिकल चेकअप करा लें. अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं युवक राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक युवक कुछ दिन पहले ही तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद बांदा शहर आया था और इसे बुधवार की रात राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
बता दें कि बांदा में कोरोना वायरस के पहले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलर नाका इलाके का रहने वाला है जो कुछ दिन पहले ही निजामुद्दीन की मरकज की जमात में शामिल हुए था. वहीं बुधवार की रात इस व्यक्ति समेत 10 लोगों को जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे, उनको मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
यहां 6 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने युवक के घर के आसपास के 1 किलोमीटर के दायरे की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. पूरी तरह से एरिया लॉक कर दिया है. इस युवक से संपर्क में रहे सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना खुद आकर मेडिकल करा लें.
हमने युवक के घर के 1 किलोमीटर के दायरे को लॉक कर दिया है. साथ ही इलाके में स्क्रीनिंग की जा रही है कि यह व्यक्ति किस-किस से मिला है. उन सभी लोगों को भी आइसोलेट किया जाएगा. हम आगे की सारी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं.
-गौरव दयाल, कमिश्नर