बांदा: चित्रकूट में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद अब बांदा के आबकारी विभाग और पुलिस की कुंभकरणी नींद टूटी है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शहर की एक शराब की दुकान में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं शराब की कई कंपनियों की खाली बोतलें और रैपर बरामद करते हुए एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. एक सेल्समैन मौके से फरार हो गया. आबकारी विभाग और पुलिस के मुताबिक, इस दुकान में नकली शराब बनाने और बेचने की शिकायत मिली थी, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी इस तरफ की कार्रवाई जारी रहेगी.
दुकान में बनाई जा रही थी नकली शराब
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी इलाके में स्थित एक सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में नकली शराब बनाने और बेचने को लेकर शिकायत मिली थी. इस पर एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान और आबकारी डीओ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई. साथ ही एक हरिशरण यादव नाम के सेल्समैन को गिरफ्तार भी किया गया. अब आबकारी विभाग दुकान के लाइसेंस के निरस्तीकरण को लेकर आगे की कार्रवाई कर रहा है.
नकली शराब बनाने की मिली थी सूचना
मौके से डेढ़ पेटी नकली शराब और 300 शराब की बोतलों के ढक्कन व लगभग 500 खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं. वहीं छापेमारी के दौरान एक सेल्समैन फरार हो गया है. फिलहाल दुकान से पूरे माल को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.