बांदा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुट गई है. जिसको लेकर जगह-जगह पुलिस सर्च अभियान चला रही है और चुनाव में संभावित गड़बड़ी को रोकने की तैयारी में है. बुंदेलखंड के बांदा में भी पुलिस जहां एक ओर प्रभावित क्षेत्रों में शिकंजा कस रही है तो वहीं शहर के सभी प्रमुख रास्तों में चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगी है. चेकिंग अभियान के अंतर्गत रविवार शाम से लेकर देर रात तक पुलिस ने कई मुख्य मार्गों पर चेकिंग की.
चुनाव को लेकर बांदा पुलिस सुरक्षा के सभी उपाय करने में रात-दिन जुटी है. इसी क्रम में रविवार देर रात पुलिस ने शहर के तकरीबन 6 चौराहों पर सर्च अभियान चलाया. शहर के बाहर निकलने वाले सिविल लाइन, कालूकुआं, चमरौटी, अतर्रा चुंगी, क्योटरा और बाबूलाल चौराहे से निकलने वाले सैकड़ों वाहनों को रोककर पुलिस ने सघन तलाशी ली.
इसको लेकर सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर ये अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जो लोग संदिग्ध पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.