लखनऊ : बांदा जेल अधीक्षक का पद करीब दो साल से खाली चल रहा था. हालांकि शासन ने जेल मुख्यालय से नए जेल अधीक्षक का प्रस्ताव मांगा है. मुख्तार की सुरक्षा में भारी संख्या में पीएसी, पुलिस के अलावा जेल कर्मी व दो डिप्टी जेलर बाहर के लगाये गए हैं.
ये है पूरा मामला
बुधवार सुबह करीब 4:32 बजे मुख्तार को पुलिस ने पंजाब की रोपड़ जेल से लाकर बांदा जेल में दाखिल किया. स्वास्थ्य परीक्षण और तलाशी आदि के बाद मुख़्तार अंसारी को बैरक संख्या 16 में कड़ी निगरानी में रखा गया है. वहीं लखनऊ स्थित जेल मुख्यालय के अफसर सीसीटीवी व वीडियो कॉल की मदद से मुख्तार व उसकी सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी के घाटों पर मस्ती करते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा
मेडिकल बोर्ड परीक्षण में स्वस्थ मिले मुख्तार अंसारी
मेडिकल बोर्ड परीक्षा में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पूर्णतया स्वस्थ पाया गया है. पंजाब में उसकी कोरोना जांच नहीं हुई थी, इसके चलते स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर कोरोना का नमूना लिया गया था. मुख्तार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.