ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने का आरोप, बांदा में डिप्टी जेलर सस्पेंड - बांदा समाचार हिंदी में

बांदा जेल में सोमवार देर रात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. माफिया मुख्तार अंसारी को विशेष सुविधाएं देने के आरोप में डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.

ईटीवी भारत
बांदा में डिप्टी जेलर सस्पेंड
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:01 AM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सोमवार देर रात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को लेकर देर रात छापेमारी की गई थी. जेल के अंदर अनियमितताएं देखकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल नाराज हुए. मुख्तार अंसारी से नरमी बरतने के कारण डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. उन पर मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने तथा बांदा जेल की तलाशी में रुकावट डालने का आरोप था.

डीएम अनुराग पटेल ने जेल में चेकिंग के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर शासन को पत्र लिखा था. उनकी शिकायत का संज्ञान देते हुए जेल पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने बांदा जेल के उप कारापाल (डिप्टी जेलर) वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उन्हें जांच होने तक मुख्यालय में रहने के आदेश दिए.

बांदा जनपद के मडंल कारागार में पूर्वांचल का डॉन बाहुबली माफिया मुख़्तार अंसारी बंद है. माफिया डॉन के बांदा जेल में शिफ्ट होने के बाद से यहां निगरानी बढ़ा दी गयी है. मंगलवार देर रात डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन अपनी एसओजी और भारी पुलिस बल के साथ बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए और पूरे जेल का निरीक्षण किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सोमवार देर रात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को लेकर देर रात छापेमारी की गई थी. जेल के अंदर अनियमितताएं देखकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल नाराज हुए. मुख्तार अंसारी से नरमी बरतने के कारण डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. उन पर मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने तथा बांदा जेल की तलाशी में रुकावट डालने का आरोप था.

डीएम अनुराग पटेल ने जेल में चेकिंग के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर शासन को पत्र लिखा था. उनकी शिकायत का संज्ञान देते हुए जेल पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने बांदा जेल के उप कारापाल (डिप्टी जेलर) वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उन्हें जांच होने तक मुख्यालय में रहने के आदेश दिए.

बांदा जनपद के मडंल कारागार में पूर्वांचल का डॉन बाहुबली माफिया मुख़्तार अंसारी बंद है. माफिया डॉन के बांदा जेल में शिफ्ट होने के बाद से यहां निगरानी बढ़ा दी गयी है. मंगलवार देर रात डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन अपनी एसओजी और भारी पुलिस बल के साथ बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए और पूरे जेल का निरीक्षण किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.