बांदा : यूपी की राजनीति में मंगलवार का दिन दंगल लेकर आया. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद उनके खेमे के कई विधायकों ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया.
इसी क्रम में बांदा की तिंदवारी विधानसभा-232 से बीजेपी के विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने दी इस्तीफा दे दिया है. जैसे ही बृजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दिया, उनके घर से भगवा रंग को हटाकर इसकी जगह लाल रंग को पोता जाने लगा.
बीजेपी से इस्तीफे की जानकारी बृजेश कुमार प्रजापति ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. इसमें उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गए पत्र की फोटो व पार्टी छोड़ने के कारण को बताया है.
बृजेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई. न ही कोई उचित सम्मान दिया गया.
यह भी पढ़ें : बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बोले-बैसाखियां लिए घूम रहीं बीजेपी और सपा, नहीं तय कर पा रहीं सीटें...
इसके अलावा दलित, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई. इसी रवैया के कारण वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. कहा कि मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या शोषित, पीड़ितों की आवाज हैं. मौर्य उनके नेता हैं और इसलिए वह उनके साथ हैं.
घर में पोता जा रहा लाल रंग सपा में जाने का संकेत
जिस तरह बृजेश कुमार प्रजापति के घर में भगवा रंग की जगह लाल रंग पोता जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की है और माना जा रहा है कि यह सभी लोग कभी भी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.