ETV Bharat / state

बांदा: नगर पालिका की लापरवाही से हो रहा जलभराव - lack of cleanliness

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में इन दिनों हर तरफ गंदगी देखी जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जहां प्रशासन की ओर से साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. उसके बावजूद भी यहां नगर पालिका पर पैसों के बंदरबांट का आरोप लग रहा है.

बांदा
बांदा
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 8:46 AM IST

बांदा: जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले की नगर पालिकाएं लापरवाही बरत रही हैं. इसके चलते शहरों और कस्बों में जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है. नाले नालियों की सफाई न होने के चलते जलभराव से कई इलाके पानी-पानी हो रहे हैं. इससे कोरोना के साथ-साथ इस मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है.

बता दें कि जिले के अतर्रा कस्बे में पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जहां पहले पूरे कस्बे में इक्का-दुक्का ही कोरोना के मरीज थे. वहीं अब यहां हफ्ते भर में ही कोरोना मरीजों की संख्या आधा सैकड़ा के पार हो गई है. ऐसे में जहां एक तरफ साफ-सफाई को लेकर सभी नगरपालिकाओं को शासन के कड़े निर्देश हैं. वहीं दूसरी तरफ अतर्रा नगरपालिका की लापरवाही लोगों के लिए चिंता का सबब बन गयी है.

नहीं हो रही साफ-सफाई
यहां पूरे कस्बे में जगह-जगह गंदगी से लोग परेशान हैं. कई इलाके तो ऐसे हैं कि यहां महीनों से किसी भी तरह की कोई साफ सफाई नहीं हुई है, जिससे नाले और नालियां पूरी तरह से बंद हो गयी हैं. इसके चलते बारिश में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी भर रहा है. यहां पर जिम्मेदार सिर्फ कुछ इलाकों में ही थोड़ी बहुत साफ सफाई कराकर खानापूर्ति कर इतिश्री कर रहे हैं.

लग रहे हैं आरोप
अतर्रा कस्बे के स्थानीय लोगों और अतर्रा नगर पालिका के सभासद ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर सिर्फ पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा किसी भी तरह से कोई साफ सफाई या सैनिटाइजिंग का काम नहीं कराया जा रहा है. इसके चलते पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

नालों से हटाए जा रहे अतिक्रमण
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि हमारी टीमें लगी हुई है और नगर पालिका द्वारा साफ सफाई करवाई जा रही है. साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है. इसको लेकर समय-समय पर हम खुद ही निरीक्षण करते हैं. नाले और नालियों के बंद होने को लेकर इन्होंने बताया कि लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते नाले और नालियां बंद हो गई हैं, जिनके अतिक्रमण हटवाए जा रहे हैं.

नगर पालिका को सख्त आदेश
उन्होंने बताया कि इस समय सैनिटाइजिंग और मास्क का भी वितरण करवाया जा रहा है. जो भी आरोप नगर पालिका पर लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं. वहीं उप जिलाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि नगर पालिका को साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इलाके में किसी भी तरह से कोई गंदगी न फैले और पूरा इलाका साफ रहे. इससे कि किसी तरह की कोई बीमारी फैलने का खतरा न हो सके.

बांदा: जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले की नगर पालिकाएं लापरवाही बरत रही हैं. इसके चलते शहरों और कस्बों में जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है. नाले नालियों की सफाई न होने के चलते जलभराव से कई इलाके पानी-पानी हो रहे हैं. इससे कोरोना के साथ-साथ इस मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है.

बता दें कि जिले के अतर्रा कस्बे में पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जहां पहले पूरे कस्बे में इक्का-दुक्का ही कोरोना के मरीज थे. वहीं अब यहां हफ्ते भर में ही कोरोना मरीजों की संख्या आधा सैकड़ा के पार हो गई है. ऐसे में जहां एक तरफ साफ-सफाई को लेकर सभी नगरपालिकाओं को शासन के कड़े निर्देश हैं. वहीं दूसरी तरफ अतर्रा नगरपालिका की लापरवाही लोगों के लिए चिंता का सबब बन गयी है.

नहीं हो रही साफ-सफाई
यहां पूरे कस्बे में जगह-जगह गंदगी से लोग परेशान हैं. कई इलाके तो ऐसे हैं कि यहां महीनों से किसी भी तरह की कोई साफ सफाई नहीं हुई है, जिससे नाले और नालियां पूरी तरह से बंद हो गयी हैं. इसके चलते बारिश में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी भर रहा है. यहां पर जिम्मेदार सिर्फ कुछ इलाकों में ही थोड़ी बहुत साफ सफाई कराकर खानापूर्ति कर इतिश्री कर रहे हैं.

लग रहे हैं आरोप
अतर्रा कस्बे के स्थानीय लोगों और अतर्रा नगर पालिका के सभासद ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर सिर्फ पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा किसी भी तरह से कोई साफ सफाई या सैनिटाइजिंग का काम नहीं कराया जा रहा है. इसके चलते पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.

नालों से हटाए जा रहे अतिक्रमण
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि हमारी टीमें लगी हुई है और नगर पालिका द्वारा साफ सफाई करवाई जा रही है. साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है. इसको लेकर समय-समय पर हम खुद ही निरीक्षण करते हैं. नाले और नालियों के बंद होने को लेकर इन्होंने बताया कि लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते नाले और नालियां बंद हो गई हैं, जिनके अतिक्रमण हटवाए जा रहे हैं.

नगर पालिका को सख्त आदेश
उन्होंने बताया कि इस समय सैनिटाइजिंग और मास्क का भी वितरण करवाया जा रहा है. जो भी आरोप नगर पालिका पर लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं. वहीं उप जिलाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि नगर पालिका को साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इलाके में किसी भी तरह से कोई गंदगी न फैले और पूरा इलाका साफ रहे. इससे कि किसी तरह की कोई बीमारी फैलने का खतरा न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.