बांदा : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपाई झूठ के फूल हैं, इनसे खुशबू नहीं आती. सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि इसीलिए साइकिल की रफ्तार बढ़ानी है. कहा, बुंदेलखंड को हमने ज्यादा से ज्यादा विकास की रफ्तार दी है लेकिन इस शासनकाल में यहां ध्यान नहीं दिया गया. न ही कोई कल-कारखाना ही लगा. कहा कि भाजपा के लोग अमेरिका की तस्वीर लगाकर काम का श्रेय लेते हैं. अभी भाजपाई यहां आए थे. एक पुल दिखाया. वह पुल यहां का नही था. ये विज्ञापन में भी झूठ बोलते हैं. नाम बदलकर काम का श्रेय लेते हैं. रंग भी बदल देते हैं. नाम बदलने में रिकार्ड बना रहे हैं. कहा कि नाम बदलने वालों को यूपी से बाहर का रास्ता दिखाना है. वह बांदा में सपा की विजय यात्रा के पांचवें चरण के उद्घाटन अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के खेतों में अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है. लोग प्यासे हैं. भाजपा सरकार में उनके लिए कुछ नहीं किया गया. कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने ऊपर हुए मुकदमों को खुद वापस करा रहे हैं. कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली नहीं बनाई, इसके बिल बनाए हैं. कहा कि हम वादा करते हैं कि हमारी सरकार ने जिस तरह किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी थी, उसी तरह हम दोबारा यह सुविधा देंगे. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'भाइयों हमारी सरकार ने आपको लैपटाॅप दिए थे जो आज भी चल रहे होंगे'. कहा, भाजपा कार्यकाल में केवल बर्बादी हुई है. विकास नहीं हुआ है. ये कहते हैं कि इनकी डबल इंजन की सरकार है लेकिन इस डबल इंजन की सरकार का बुंदेलखंड आते-आते इंजन ही फेल हो जाता है.
गौरतलब है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने विजय रथयात्रा के पांचवें चरण की शुरुआत बुधवार को बुंदेलखंड के बांदा से की. बांदा से अखिलेश की रथयात्रा महोबा के लिए निकली. वहीं, गुरुवार को अखिलेश यादव ललितपुर व झांसी में भी अपनी रथ यात्रा लेकर पहुंचेंगे जहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी को सत्ता से हटाने व सपा की सरकार बनाने की जनता से अपील की. अखिलेश की इस जनसभा में हजारों की तादात के लोग मौजूद रहे.
इस दौरान अपना दल की कृष्णा पटेल व सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी भी जनसभा में मौजूद रहे. वहीं, अखिलेश के पहुंचने पर यहां उनका पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया.
पुलिस लाइन में उतरा हेलीकाप्टर, जीआईसी मैदान में हुई जनसभा
अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर बुधवार को पुलिस लाइन में उतरा. उसके बाद अखिलेश यादव सीधे एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल समेत सपा के प्रदेश स्तर के कई नेता मौजूद रहे. यहां इन्होंने अखिलेश यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार पर अपराध और रोजगार के मुद्दों पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराध चरम पर है. किसी को न्याय नहीं मिल पा रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें : 36 साल बाद भतीजों ने ताऊ की हत्या का लिया बदला, ये रही सनसनीखेज वारदात की हकीकत
वहीं, रोजगार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने 2017 के चुनाव में जो वादे किए थे, उनको पूरे नहीं किया हैं. इन्होंने रोजगार देने की बात कही थी लेकिन आज युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है. चाहे शिक्षामित्र हो, बीएड, बीटीसी या पढ़े-लिखे युवा. सभी बेरोजगार घूम रहे हैं.
नोटबंदी और लॉकडाउन को लेकर भी बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी को लेकर कहा था कि इससे काला धन वापस आ जाएगा. भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी. नोटबंदी तो हुई लेकिन न तो काला धन वापस आया और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ.
स्थिति यह हुई कि नोटबंदी से लोग परेशान ही हुए. यही नहीं, कोरोना के चलते लगे लाकडाउन से लोगों को बहुत दिक्कतें हुईं. कई लोगों की तो जान तक चली गई. सरकार ने लॉकडाउन को लेकर भी कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की. उस दौरान सपा के लोगों ने ही लोगों की मदद करने का काम किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने सिर्फ नाम बदलने का काम किया है. हमने डायल 100 दिया जिसका नाम बदलकर इन्होंने डायल 112 कर दिया. आज पुलिस की क्या स्थिति है, आप सब जानते हैं. आरोप लगाया कि सरकार ने नाम बदलने के अलावा कोई और काम नहीं किया.
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके परिवार होते हैं, उनको परिवार का दर्द समझ आता है. लेकिन जिनके परिवार ही नहीं हैं, उनसे कोई अपेक्षा करना बेमानी है. कई और मुद्दों पर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अनशन पर बैठे मृत छात्र के परिजनों से मिले अखिलेश यादव
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विजय रथ यात्रा के पांचवें चरण के दौरान बांदा में बहुचर्चित छात्र अमन त्रिपाठी हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. अपने रथ से उतरकर अखिलेश यादव अनशन कर रहे मृत छात्र के परिजनों से मिलने अनशन स्थल भी पहुंचे. यहां उन्होंने छात्र के परिजनों से अपनी सरकार आने पर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
मंच से संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में अपराध बढ़ गया है. लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. बांदा के छात्र अमन त्रिपाठी की मौत के मामले में उसके परिजनों को न्याय नहीं मिला.