ETV Bharat / state

क्षेत्रीय कृषि मेला शुरू, जानें कितने राज्यों के किसान ले रहे भाग - बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

बांदा जिले में शनिवार को क्षेत्रीय किसान मेला का शुभारंभ हो गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर इस मेले का शुभारंभ किया. यह मेला 20 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा.

किसान मेला
किसान मेला
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:48 PM IST

बांदा : सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए कृषि मेले का आयोजन किया जाता है. बांदा में भी शनिवार को क्षेत्रीय किसान मेला का शुभारंभ हो गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया.

कृषि मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

क्षेत्रीय कृषि मेले में 7 राज्यों के किसान और कृषि वैज्ञानिक बांदा पहुंचे हैं. यहां अगले 3 दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी आमदनी को कैसे बढ़ाएं इस पर मंथन होगा. कृषि मंत्री ने किसान मेले में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी. मेले में भ्रमण के दौरान सूर्य प्रताप शाही ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ट्रैक्टरों की चाबियां दी. साथ ही कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे.

क्षेत्रीय कृषि मेले का आयोजन
क्षेत्रीय कृषि मेले का आयोजन

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहा किसान मेला

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय किसान मेला शनिवार 20 फरवरी से शुरू हुआ है. यह 3 दिनों तक चलेगा. सात राज्यों के किसान भी इस मेले में सम्मिलित होंगे. ये किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देंगे. किसान मेले में तरह-तरह के स्टाल लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जा रही है.

मेले का उद्घाटन करते मंत्री
मेले का उद्घाटन करते मंत्री

'किसानों को आगे बढ़ाने का प्रयास'

कार्यक्रम मे पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार किसानों के हितों को लेकर कई योजनाएं चला रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि इसके पहले भी हमने दो कृषि विश्वविद्यालयों में इस तरह के मेले का आयोजन किया है. यह तीसरा कृषि मेले का आयोजन है. इसके माध्यम से बुंदेलखंड के जो हमारे किसान भाई हैं, उनकी अनेक परेशानियों का यहां पर समाधान होगा. मंत्री ने कहा कि यहां पर दी जा रही योजनाओं की जानकारियों को किसान जानेंगे और अपनी आमदनी को बढ़ाए जाने की दृष्टि से काम करेंगे.

बांदा : सरकार की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए कृषि मेले का आयोजन किया जाता है. बांदा में भी शनिवार को क्षेत्रीय किसान मेला का शुभारंभ हो गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया.

कृषि मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मेले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

क्षेत्रीय कृषि मेले में 7 राज्यों के किसान और कृषि वैज्ञानिक बांदा पहुंचे हैं. यहां अगले 3 दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसानों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी आमदनी को कैसे बढ़ाएं इस पर मंथन होगा. कृषि मंत्री ने किसान मेले में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी. मेले में भ्रमण के दौरान सूर्य प्रताप शाही ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ट्रैक्टरों की चाबियां दी. साथ ही कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे.

क्षेत्रीय कृषि मेले का आयोजन
क्षेत्रीय कृषि मेले का आयोजन

कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रहा किसान मेला

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय किसान मेला शनिवार 20 फरवरी से शुरू हुआ है. यह 3 दिनों तक चलेगा. सात राज्यों के किसान भी इस मेले में सम्मिलित होंगे. ये किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देंगे. किसान मेले में तरह-तरह के स्टाल लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जा रही है.

मेले का उद्घाटन करते मंत्री
मेले का उद्घाटन करते मंत्री

'किसानों को आगे बढ़ाने का प्रयास'

कार्यक्रम मे पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार किसानों के हितों को लेकर कई योजनाएं चला रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि इसके पहले भी हमने दो कृषि विश्वविद्यालयों में इस तरह के मेले का आयोजन किया है. यह तीसरा कृषि मेले का आयोजन है. इसके माध्यम से बुंदेलखंड के जो हमारे किसान भाई हैं, उनकी अनेक परेशानियों का यहां पर समाधान होगा. मंत्री ने कहा कि यहां पर दी जा रही योजनाओं की जानकारियों को किसान जानेंगे और अपनी आमदनी को बढ़ाए जाने की दृष्टि से काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.