बांदा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने 377 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके साथ-साथ 3 हजार वाहनों का चालान कर लगभग 11 लाख 50 हजार रुपये का शुल्क भी वसूला गया है.
प्रशासन हुआ सख्त
जनपद में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे हैं. लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बांदा में अब तक 377 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका हैं और 278 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसके अलावा 3 हजार वाहनों का चालान काटा गया है, जिनसे लगभग 11 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.
पुलिस ने बताया कि जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए जिले में 39 बैरियर बनाए गए हैं. वहीं 59 जांच टीमों का गठन किया गया है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं.