ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, कई पट्टाधारकों के पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बालू/मोरम के स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र में अवैध खनन की प्राप्त शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म उ0प्र0 शासन लखनऊ ने जिले के सभी स्वीकृत क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण किया. उसके बाद भौतिक सत्यापन के लिए तहसीलवार ने तीन जांच दल गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:47 AM IST

बांदा : जिले में अवैध खनन को लेकर प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. शिकायत मिलने के बाद खनन विभाग के निदेशक खुद मौके पर पहुंचकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. खनन नियमों का उल्लंघन करने वाले पट्टाधारकों के खिलाफ पट्टा निरस्त करने, काली सूची में डालने, राजस्व क्षति को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

जांच दल ने कई तहसीलों का किया निरीक्षण

बार-बार शिकायत मिलने के बाद तीन जांच दल ने 13 मार्च से 18 मार्च तक जिले की कई तहसीलों में निरीक्षण किया. बांदा की तहसील सदर में 19 क्षेत्र, तहसील पैलानी में 06 क्षेत्र, तहसील नरैनी में 03 क्षेत्र और तहसील अतर्रा में 01 क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया गया. 18 मार्च को डॉ रोशन जैकब खुद जांच दल के साथ ग्राम-जौहरपुर, कनवारा व पथरी स्थित बालू/मोरम के खनन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किए. जांच दल के सदस्यों के साथ किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. जिसके बाद कई पट्टाधारकों का पट्टा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया.

इन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

सचिव द्वारा जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित थाने में धारा-379 और लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा-15 एवं खनिज अधिनियम 4/21 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए काली सूची में डालने के निर्देश दिए गए. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस क्षेत्र में नए खनन पट्टा स्वीकृत न किए जाएं. इसके अलावा इस क्षेत्र में संचालित खनन पट्टों पर खनन एवं निकासी पर सतत निगरानी रखी जाए, जिससे कि अवैध खनन न होने पाए.

इन पट्टाधारकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

पट्टाधारक मे० राधिक कंस्टक्शन- प्रो० राकेश तिवारी
पट्टाधारक के बी0 एसआर इण्टरप्राईजेज प्रो0 विजयकुमार जायसवाल
पट्टाधारक जे०एच०वी० स्टील लि०, निदेशक श्री अभिषेक जायसवाल
पट्टाधारक में मां काली टायर्स, प्रो०श्री दलपत सिंह

उपखनिजों के ओवरलोड परिवहन के प्रकरण में समीक्षा की गयी

सचिव द्वारा जनपद में उपखनिजों के ओवरलोड परिवहन के प्रकरण में समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि ओवरलोड परिवहन के सम्बन्ध में दिए गए दिशा-निर्देश के बावजूद डी०आर०एल० कम्पनी के वाहनों द्वारा अभी भी ओवरलोड परिवहन किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि ओवरलोड के सम्बन्ध में सतत दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए.

बांदा : जिले में अवैध खनन को लेकर प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. शिकायत मिलने के बाद खनन विभाग के निदेशक खुद मौके पर पहुंचकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. खनन नियमों का उल्लंघन करने वाले पट्टाधारकों के खिलाफ पट्टा निरस्त करने, काली सूची में डालने, राजस्व क्षति को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.

जांच दल ने कई तहसीलों का किया निरीक्षण

बार-बार शिकायत मिलने के बाद तीन जांच दल ने 13 मार्च से 18 मार्च तक जिले की कई तहसीलों में निरीक्षण किया. बांदा की तहसील सदर में 19 क्षेत्र, तहसील पैलानी में 06 क्षेत्र, तहसील नरैनी में 03 क्षेत्र और तहसील अतर्रा में 01 क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया गया. 18 मार्च को डॉ रोशन जैकब खुद जांच दल के साथ ग्राम-जौहरपुर, कनवारा व पथरी स्थित बालू/मोरम के खनन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किए. जांच दल के सदस्यों के साथ किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. जिसके बाद कई पट्टाधारकों का पट्टा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया.

इन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

सचिव द्वारा जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित थाने में धारा-379 और लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा-15 एवं खनिज अधिनियम 4/21 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए काली सूची में डालने के निर्देश दिए गए. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस क्षेत्र में नए खनन पट्टा स्वीकृत न किए जाएं. इसके अलावा इस क्षेत्र में संचालित खनन पट्टों पर खनन एवं निकासी पर सतत निगरानी रखी जाए, जिससे कि अवैध खनन न होने पाए.

इन पट्टाधारकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

पट्टाधारक मे० राधिक कंस्टक्शन- प्रो० राकेश तिवारी
पट्टाधारक के बी0 एसआर इण्टरप्राईजेज प्रो0 विजयकुमार जायसवाल
पट्टाधारक जे०एच०वी० स्टील लि०, निदेशक श्री अभिषेक जायसवाल
पट्टाधारक में मां काली टायर्स, प्रो०श्री दलपत सिंह

उपखनिजों के ओवरलोड परिवहन के प्रकरण में समीक्षा की गयी

सचिव द्वारा जनपद में उपखनिजों के ओवरलोड परिवहन के प्रकरण में समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि ओवरलोड परिवहन के सम्बन्ध में दिए गए दिशा-निर्देश के बावजूद डी०आर०एल० कम्पनी के वाहनों द्वारा अभी भी ओवरलोड परिवहन किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि ओवरलोड के सम्बन्ध में सतत दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.