बांदा: जिले के एक गांव की रहने वाली एक महिला शुक्रवार को अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उसने गांव के ही एक कोटेदार पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर दुराचार करने का आरोप लगाया और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. आरोप है कि अक्टूबर 2019 में कोटेदार राशन कार्ड बनवाने की बात कह कर महिला को अपने साथ ले गया, जहां सुनसान जगह पर उसने उसके साथ दुराचार किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया. जिसके बाद से वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है और तरह-तरह की धमकियां दे रहा. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस भी कोई कार्रवाई कोटेदार के खिलाफ नहीं कर रही है.
बता दें कि पूरा मामला कालिंजरथाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक महिला शुक्रवार को अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां पर उसने गांव के ही एक कोटेदार विनोद कुशवाहा पर दुराचार कर मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. वह घर में अकेली रहती है. अक्टूबर 2019 में उसके गांव के रहने वाले कोटेदार विनोद कुशवाहा ने उसे राशन कार्ड बनवाने की बात कह कर बांदा शहर विकास भवन अपनी बाइक में बैठा कर ले गया. रास्ते में उसने एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो और फोटो खींच लिया. इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा, जिस पर उसने पूरी घटना अपने पति को बताई. लोकलाज के भय से उन्होंने पुलिस में इस घटना की शिकायत नहीं की और उसका पति उसे अपने साथ मुंबई में ले गया.
लेकिन लॉकडाउन के बाद ये लोग फिर गांव आ गए. जिसके बाद से अब कोटेदार विनोद कुशवाहा फिर से उसे ब्लैकमेल कर रहा है और अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है. आरोप है कि कोटेदार ने उसने कई लोगों को उसके अश्लील वीडियो भी मोबाइल पर भेजे हैं. वह उसे बदनाम कर रहा है. इस संबंध में कई बार थाने में भी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. शुक्रवार को इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई कि आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाए.
इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि एक महिला ने अपने गांव के कोटेदार पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. हम इस मामले की जांच करा रहे हैं और जांच में जो भी चीजें सामने निकल कर आएंगी, आगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.