ETV Bharat / state

बांदा: छात्रों की परेशानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएम को दिया ज्ञापन

यूपी के बांदा जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले दर्जनों की संख्या में छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां छात्रों ने आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही कठिनाइयों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएम को दिया ज्ञापन.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएम को दिया ज्ञापन.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:49 PM IST

बांदा : जिले में इन दिनों आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. रोजाना तहसीलों और बैंकों में इसे बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. काफी दिनों से लोग इन प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. फिर भी लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं.

दरअसल, यह समय स्कूलों और कालेजों में प्रवेश का है. साथ ही स्कॉलरशिप फार्म भरने का भी है. इसी के चलते लोग इसे बनवाने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए छात्र-छात्राओं की इस समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से यह मांग की है कि इन सब चीजों को लेकर जनपद में एक अलग काउंटर खोला जाए. जहां पर सिर्फ छात्रों का ही काम किया जाए. जिले के जो अधिकारी आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाते हैं. उन्हें एक सर्कुलर जारी किया जाए कि आय जाति व निवास के प्रमाण पत्र को बनाने में प्राथमिकता दी जाए. क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद भी आए और जाति प्रमाण पत्र समय पर छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहे हैं.

बांदा : जिले में इन दिनों आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. रोजाना तहसीलों और बैंकों में इसे बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. काफी दिनों से लोग इन प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. फिर भी लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं.

दरअसल, यह समय स्कूलों और कालेजों में प्रवेश का है. साथ ही स्कॉलरशिप फार्म भरने का भी है. इसी के चलते लोग इसे बनवाने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए छात्र-छात्राओं की इस समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से यह मांग की है कि इन सब चीजों को लेकर जनपद में एक अलग काउंटर खोला जाए. जहां पर सिर्फ छात्रों का ही काम किया जाए. जिले के जो अधिकारी आय, निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाते हैं. उन्हें एक सर्कुलर जारी किया जाए कि आय जाति व निवास के प्रमाण पत्र को बनाने में प्राथमिकता दी जाए. क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद भी आए और जाति प्रमाण पत्र समय पर छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.