बांदा: जिले में मंगलवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 230 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मौजूद रहे. कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट के सांसद समेत स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. नव जोड़ों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से दहेज प्रथा पर लगाम लगेगी और जिन परिवारों की स्थिति सही नहीं है उनके घरों की बेटियों की भी शादी आसानी से हो सकेगी.
मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बबेरू कस्बे के सुखदेव सिंह लवकुश इंटर कॉलेज में हुआ. जहां पर 230 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल व स्थानीय विधायक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इन नेताओं ने सभी जोड़ों को शादी के प्रमाण पत्र देने के साथ ही उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
ऐसे कार्यक्रम से लगेगी दहेज प्रथा पर लगाम
नए जोड़ों ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम से दहेज प्रथा में लगाम लगेगी. क्योंकि हमारे देश और प्रदेश में आज भी दहेज के लेनदेन का चलन है और अगर ऐसे कार्यक्रम होंगे तो दहेज प्रथा खत्म हो जाएगी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की है और उसी योजना के अंतर्गत बबेरू में 200 से अधिक कन्याओं के विवाह संपन्न हुआ है. उत्तर प्रदेश की सरकार इन विवाहों में प्रति जोड़ा 51 हजार रुपए खर्च करती है व शासकीय वह लड़की के खाते में जाता है या फिर उसे सामान दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि सीएम योगी की ऐसी योजना है कि कोई भी बेटी अपने परिवार को बोझ न लगे और उसके जन्म से लेकर विवाह तक का पूरा खर्चा सरकार उठाती है और कन्याएं हमारे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. उनके सम्मान के लिए, उसकी सुरक्षा के लिए व उसके स्वावलंबन के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर योजनाएं चला रही है.
इसे भी पढे़ं- नए जीवन के सफर पर चल पड़े 30 जोड़े