बांदाः जिले में शनिवार की देर शाम एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इससे बस में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center Banda) में भर्ती कराया. जहां पर एक यात्री की हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज के लिए बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बता दें पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र (Atarra Police Station Area) के नगलापुरवा गांव के पास का है. जहां अतर्रा कस्बे से ओरन कस्बे जा रही थी. जहां बस अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. यात्रियों में चींख पुकार मच गई. इस दौरान कई यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलकर आये. उन्होंने बस में फंसे कई यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं, घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों की मदद से बाहर निकाला. जिसमें 13 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.
घटना को लेकर यात्रियों ने आरोप लगाया है कि बस का चालक शराब के नशे में बस चला रहा था. इसके चलते बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. फिलहाल इस हादसे में किसी यात्री की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा के चिकित्सक ने बताया कि यहां पर दर्जनभर घायलों को लाया गया है. उनकी हालत स्थिर है. वहीं, एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे बांदा ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- आगरा में जाली नोट और प्रिंटर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार