ETV Bharat / state

बलरामपुर: गोदाम प्रभारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन - बलरामपुर में सरकारी खाद्यान गोदाम

यूपी के बलरामपुर में सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण ही नहीं किया जा रहा है.

etv bharat
गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:23 PM IST

बलरामपुर: एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए तमाम तरह की जुगत कर रही हैं. बड़े-बड़े अधिकारियों को रिटायर और सिस्टम को डिजिटल करके जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक में स्थित शिवपुरा के सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है.

वितरण किया भी जा रहा है तो उसे बिना नाप-तौल के ही दे रहे हैं. हाल यह है कि 51 किलो के बोरे में राशन कम उतर रहा है, लेकिन कोटेदारों को 51 किलो के मानक पर ही खाद्यान दिया जा रहा है.

गोदाम प्रभारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन.

ये बोले कोटेदार
हम लोगों को कभी भी गोदाम से खाद्यान्न तौल के नहीं दिया जा रहा है, जबकि गोदाम से दिए हुए बोरे में कम अनाज रहता है. अनाज 51 किलो मानक पर दिया जाता है, जिससे हम कोटेदार गरीबों को भरपूर अनाज नहीं दे पाते हैं.

ये बोले गोदाम प्रभारी राज कपूर
कोटेदारों को खाद्यान तौल के नहीं दिया जाता है, क्योंकि आस-पास कोई धर्मकाटा नहीं है. हम ठेकेदार को खाद्यान तौल के देते हैं. ठेकेदार ही कोटेदार को खाद्यान वितरण करता है.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ये बताया
खाद्यान में वितरण के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है. बिना तौल के यदि राशन कोटेदारों को वितरित किया जा रहा है तो मैं इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करूंगा.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: खनन विभाग की मिलीभगत से सेंगुर नदी में करोड़ों का घोटाला !

बलरामपुर: एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए तमाम तरह की जुगत कर रही हैं. बड़े-बड़े अधिकारियों को रिटायर और सिस्टम को डिजिटल करके जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक में स्थित शिवपुरा के सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है.

वितरण किया भी जा रहा है तो उसे बिना नाप-तौल के ही दे रहे हैं. हाल यह है कि 51 किलो के बोरे में राशन कम उतर रहा है, लेकिन कोटेदारों को 51 किलो के मानक पर ही खाद्यान दिया जा रहा है.

गोदाम प्रभारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीबों को नहीं मिल रहा पूरा राशन.

ये बोले कोटेदार
हम लोगों को कभी भी गोदाम से खाद्यान्न तौल के नहीं दिया जा रहा है, जबकि गोदाम से दिए हुए बोरे में कम अनाज रहता है. अनाज 51 किलो मानक पर दिया जाता है, जिससे हम कोटेदार गरीबों को भरपूर अनाज नहीं दे पाते हैं.

ये बोले गोदाम प्रभारी राज कपूर
कोटेदारों को खाद्यान तौल के नहीं दिया जाता है, क्योंकि आस-पास कोई धर्मकाटा नहीं है. हम ठेकेदार को खाद्यान तौल के देते हैं. ठेकेदार ही कोटेदार को खाद्यान वितरण करता है.

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ये बताया
खाद्यान में वितरण के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है. बिना तौल के यदि राशन कोटेदारों को वितरित किया जा रहा है तो मैं इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करूंगा.

इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: खनन विभाग की मिलीभगत से सेंगुर नदी में करोड़ों का घोटाला !

Intro:एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए तमाम तरह के जुगात कर रही हैं. बड़े बड़े अधिकारियों को रिटायर करने की बात हो रही है और सिस्टम को डिजिटल करके ज़ीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बलरामपुर के हरैया सतघरवा ब्लॉक में स्थित शिवपुरा के सरकारी खाद्यान गोदाम के प्रभारी द्वारा ठेकेदारों की मिलीभगत से कोटेदार को गरीबों का अनाज वितरण ही नहीं किया जा रहा है। और अगर किया भी जा रहा है तो उसे बिना तौले-नापे ही दे रहे हैं। हाल ये है कि 50 किलो के बोरे में महज 45 से 48 किलो वजन ही उतर रहा है। लेकिन कोटेदार को 51 किलो की मानक पर ही खाद्यान दिया जा रहा है। Body:इस मामले में कोटेदार फारुख, मेवा लाल देवपुरा, राधेश्याम यादव रतंवा, परशुराम नेवलगंज, सायरा बानो पुत्र रमजान बरदौलिया, सुदर्पता पति बजरडीह ने बताया कि हम लोगों को कभी भी खाद्यान्न गोदाम से तौल के नहीं दिया जा रहा है। जबकि गोदाम से दिए हुए बोरे में 45 से 48 किलो के बीच में ही अनाज रहता हैं और 51 किलो मानक पर दिया जाता है। जिससे हम कोटेदार गरीबों को भरपूर अनाज नहीं दे पाते हैं। Conclusion:वहीं, गोदाम प्रभारी राज कपूर ने बताया कि यह कोटेदार को खाद्यान तौल के नहीं दी जाती है। क्योंकि आस-पास कोई धर्मकाटा नहीं है। हम ठेकेदार को खाद्यान तौल के देते हैं। ठेकेदार ही कोटेदार को खाद्यान वितरण करता है|
इस संबंध में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाद्यान में वितरण के मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती है। बिना तौल के यदि राशन कोटेदारों को वितरित किया जा रहा है तो मैं इस मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करूंगा।
बाईट :- शरीफ, परसराम, कोटेदार पीड़ित
बाईट :- राज कपूर, गोदाम प्रभारी हर्रैया सतघरवा
बाईट :- कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी, बलरामपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.