बलरामपुरः प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मामला बलरामपुर जिले का है. जहां सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी पंकज मिश्रा 'सफाई कर्मचारी संघ' के ब्लॉक अध्यक्ष से किसी काम के सिलसिले में मिलने गया था. सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम ने काम के बदले में रिश्वत की मांग की. उसी वक्त सफाई कर्मचारी ने पंकज मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसके बाद सफाई कर्मी पंकज मिश्रा ने सीडीओ अमनदीप डुली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की. सीडीओ ने प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो की सूचना प्राप्त हुई थी. मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.