ETV Bharat / state

बलरामपुरः रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

बलरामपुर जिले में 'सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक' अध्यक्ष प्रदीप गौतम का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. मुख्य विकास अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:19 PM IST

बलरामपुरः प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मामला बलरामपुर जिले का है. जहां सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी पंकज मिश्रा 'सफाई कर्मचारी संघ' के ब्लॉक अध्यक्ष से किसी काम के सिलसिले में मिलने गया था. सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम ने काम के बदले में रिश्वत की मांग की. उसी वक्त सफाई कर्मचारी ने पंकज मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद सफाई कर्मी पंकज मिश्रा ने सीडीओ अमनदीप डुली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की. सीडीओ ने प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो की सूचना प्राप्त हुई थी. मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

बलरामपुरः प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मामला बलरामपुर जिले का है. जहां सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी पंकज मिश्रा 'सफाई कर्मचारी संघ' के ब्लॉक अध्यक्ष से किसी काम के सिलसिले में मिलने गया था. सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम ने काम के बदले में रिश्वत की मांग की. उसी वक्त सफाई कर्मचारी ने पंकज मिश्रा ने ब्लॉक अध्यक्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद सफाई कर्मी पंकज मिश्रा ने सीडीओ अमनदीप डुली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की. सीडीओ ने प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. मामले की जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि रिश्वत लेते हुए वायरल हो रहे वीडियो की सूचना प्राप्त हुई थी. मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:भ्रष्टाचार के मामलों पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों पर तमाम तरह से नकेल कसने की कोशिशें कर रही है। लेकिन इन कोशिशों को जमीन पर बल मिलता नजर नहीं आ रहा है। तभी तो विभाग दर विभाग भ्रष्टाचार में कर्मचारी रोज-रोज इसमें नजर आते हैं। नया मामला बलरामपुर जिले के सफाई कर्मचारी संघ से जुड़ा हुआ है। यहां पर एक सफ़ाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किसी काम के लिए के लिए अपने हल्के में गया हुआ था। ग्रामीणों ने जब उससे अपना काम कहा तो वह उनसे घूस मांगने लगा। ग्रामीणों ने उसे पैसा देते हुए वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।Body:बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार का एक नया मामला उजागर हुआ है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो में सफाई कर्मचारी संघ के तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप गौतम सफाई कर्मचारियों से पेरोल के नाम पर अवैध वसूली करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध वसूली की शिकायतें कई बार सफाई कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों से की जाती रही हैं। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद अब भ्रष्टाचार से पीड़ित किसी सफाई कर्मी ने उगाही करते हुए ब्लाक अध्यक्ष का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
फिलहाल पंकज मिश्रा नाम के सफाईकर्मी ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली से लिखित शिकायत भी की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस वसूली के मुख्य सूत्रधार तुलसीपुर ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत है, जिनकी शह पर खुलेआम वसूली चलती है। Conclusion:मामले में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने कहा है कि संज्ञान में लिया गया है। मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है। जल्द ही कार्यवाई की जाएगी।

Bite1-पंकज मिश्रा-सफाईकर्मी (शिकायतकर्ता)

Bite2-अमनदीप डुली-सीडीओ बलरामपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.