ETV Bharat / state

महिला हेल्प डेस्क में सुनवाई नहीं, महीने भर से भटक रही पीड़िता - बलरामपुर में महिला हेल्प डेस्क

बलरामपुर में महिला हिंसा में कमी लाने के लिए मिशन शक्ति के तहत थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. जो मात्र औपचारिकता तक सीमित रह गई है.

balrampur
महिला हेल्प डेस्क
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:06 PM IST

बलरामपुरः महिला हिंसा में कमी लाने के लिए मिशन शक्ति के तहत थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. जो मात्र औपचारिकता तक सीमित रह गई है. तुलसीपुर थाने में बने हेल्पर डेस्क में मामला दर्ज कराने के कई दिनों बाद भी पीड़िता को अपेक्षित न्याय नहीं मिल पा रहा है.

एक महीने बाद भी नहीं मिला न्याय
इटावा चौराहे की एक पीड़िता छेड़छाड़ मामले को लेकर शिकायत की थी. एक महीने से अधिक का समय बीत गया, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. महिला बुधवार को दोबारा तहरीर देने पहुंची थी. जिस पर तैनात महिला आरक्षी ने शीघ्र मामले का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया.

शिकायत मिलने पर किया जा रहा निस्तारण
महिला डेस्क प्रभारी अंजनी रावत ने बताया कि जो भी यहां मामला आता है, उसका निस्तारण किया जाता है. अब तक कुल 17 मामले आए हैं. जिनमें से सभी का निस्तारण कर दिया गया है. हालांकि पीड़िता के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

महिला हेल्प डेस्क का किया जा रहा दुरुपयोग
महिला डेस्क प्रभारी ने बताया कि अराजक तत्वों ने अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए फर्जी शिकायत का मामला भी सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि बड़गौ गांव में विनय कुमार की तरफ से महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन जब छानबीन की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी तरह के मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया.

बलरामपुरः महिला हिंसा में कमी लाने के लिए मिशन शक्ति के तहत थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. जो मात्र औपचारिकता तक सीमित रह गई है. तुलसीपुर थाने में बने हेल्पर डेस्क में मामला दर्ज कराने के कई दिनों बाद भी पीड़िता को अपेक्षित न्याय नहीं मिल पा रहा है.

एक महीने बाद भी नहीं मिला न्याय
इटावा चौराहे की एक पीड़िता छेड़छाड़ मामले को लेकर शिकायत की थी. एक महीने से अधिक का समय बीत गया, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. महिला बुधवार को दोबारा तहरीर देने पहुंची थी. जिस पर तैनात महिला आरक्षी ने शीघ्र मामले का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया.

शिकायत मिलने पर किया जा रहा निस्तारण
महिला डेस्क प्रभारी अंजनी रावत ने बताया कि जो भी यहां मामला आता है, उसका निस्तारण किया जाता है. अब तक कुल 17 मामले आए हैं. जिनमें से सभी का निस्तारण कर दिया गया है. हालांकि पीड़िता के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

महिला हेल्प डेस्क का किया जा रहा दुरुपयोग
महिला डेस्क प्रभारी ने बताया कि अराजक तत्वों ने अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए फर्जी शिकायत का मामला भी सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि बड़गौ गांव में विनय कुमार की तरफ से महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन जब छानबीन की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी तरह के मामला दर्ज कराने से इंकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.