ETV Bharat / state

बारिश में डूब सकता है नगर पंचायत तुलसीपुर का यह क्षेत्र - बारिश में डूब सकता है तुलसीपुर नगर पंचायत

बलरामपुर जिले में तुलसीपुर बाईपास की आरसीसी रोड और पुलिया ऊंची बना दी है. इससे ग्रामीणों को आशंका है कि बारिश के समय जल निकासी न होने पर कई इलाके डूब सकते हैं.

तुलसीपुर का इलाका.
तुलसीपुर का इलाका.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:29 PM IST

बलरामपुरः तुलसीपुर में बलरामपुर बाईपास की आरसीसी सड़क और पुलिया ऊंची बन जाने से नगर की दक्षिणी क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. बारिश से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं हुई तो नगर पंचायत तुलसीपुर के कई क्षेत्र डूब सकते है. इसको लेकर रह रहे लोग सशंकित हैं. लोगों ने समय से पूर्व जल निकासी व्यवस्था सही कराए जाने की मांग की है. वहीं नगर पंचायत का दावा है कि बारिश से पूर्व सब कुछ सही करा लिया जाएगा.

बलरामपुर रिपोर्ट.

लोक निर्माण विभाग की हाल ही में बनाई गई आरसीसी सड़क को तकरीबन डेढ़ फुट ऊंचा तथा पुलिया भी ऊंची बना दिए जाने से जल निकासी को लेकर लोग आशंकित हैं. प्रत्येक वर्ष बारिश के समय विद्युत उपकेंद्र पानी में डूब जाता है. सड़क काटकर जल निकासी की जाती थी, लेकिन अब यह ऊंची आरसीसी मार्ग बन जाने से इस समस्या ने स्थायी रूप ले लिया है.

इन क्षेत्रों में भर जाता है बरसात का पानी

बरसात के दिनों नगर पंचायत तुलसीपुर के ढलान वाले क्षेत्र पुरवा, बैरागी पुरवा, नई बाजार चौक, गायत्री मंदिर मार्ग पर जरा सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है. लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा स्थिति खराब हाल ही नगर पंचायत विस्तार में शामिल नई बस्ती का है.

बलरामपुरः तुलसीपुर में बलरामपुर बाईपास की आरसीसी सड़क और पुलिया ऊंची बन जाने से नगर की दक्षिणी क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. बारिश से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं हुई तो नगर पंचायत तुलसीपुर के कई क्षेत्र डूब सकते है. इसको लेकर रह रहे लोग सशंकित हैं. लोगों ने समय से पूर्व जल निकासी व्यवस्था सही कराए जाने की मांग की है. वहीं नगर पंचायत का दावा है कि बारिश से पूर्व सब कुछ सही करा लिया जाएगा.

बलरामपुर रिपोर्ट.

लोक निर्माण विभाग की हाल ही में बनाई गई आरसीसी सड़क को तकरीबन डेढ़ फुट ऊंचा तथा पुलिया भी ऊंची बना दिए जाने से जल निकासी को लेकर लोग आशंकित हैं. प्रत्येक वर्ष बारिश के समय विद्युत उपकेंद्र पानी में डूब जाता है. सड़क काटकर जल निकासी की जाती थी, लेकिन अब यह ऊंची आरसीसी मार्ग बन जाने से इस समस्या ने स्थायी रूप ले लिया है.

इन क्षेत्रों में भर जाता है बरसात का पानी

बरसात के दिनों नगर पंचायत तुलसीपुर के ढलान वाले क्षेत्र पुरवा, बैरागी पुरवा, नई बाजार चौक, गायत्री मंदिर मार्ग पर जरा सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है. लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा स्थिति खराब हाल ही नगर पंचायत विस्तार में शामिल नई बस्ती का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.