बलरामपुर : साल 1957 के आम चुनावों में विजेता बन लोकसभा क्षेत्र बलरामपुर के संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पहली बार ग्वालियर के पंडित अटल बिहारी वाजपेयी संसद पहुंचे थे. अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण राम शंकर भारती इंटर कॉलेज मथुरा बाजार में किया गया. इस दौरान क्षेत्र के सांसद, विधायक और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से देश के सर्वोच्च सदन में पहली बार पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी को बलरामपुर से एक विशेष जुड़ाव था. लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ यहां पर विद्यालयों की स्थापना पर भी ज़ोर दिया. अटल जी ने इस क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर जिले के सुदूर इलाके में स्थित मथुरा बाजार में राम शंकर भारती इंटर कॉलेज की स्थापना की थी. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से छात्रों और क्षेत्रवासियों को प्रेरणा प्रदान करने के लिए यहां के भवन परिसर में उनकी एक भव्य प्रतिमा की स्थापन की गई.
प्रतिमा का अनावरण करते हुए श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि अटल बिहारी जी यहां से अपने चुनाव का संचालन किया करते थे. उनका इस जिले से अटूट रिश्ता रहा है. यही कारण है कि उनकी प्रतिमा की स्थापना राम शंकर भारती इंटर कॉलेज में की जा रही है.
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और इंटर कॉलेज के उपाध्यक्ष कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का जुड़ाव इस जिले से बहुत ज्यादा रहा है. पहली बार इसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनकर देश के सर्वोच्च सदन में पहुंचे थे. इसलिए आज यहां पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है.