बलरामपुरः जिले में नेपाल से सटे गांव में थारू जनजातियों की ओर से सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में थारू जनजाति की महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान थारू जनजातियों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताईं.
जनपद के पचपेड़वा विकासखंड के कोहरगड्डी ग्राम में दीनदयाल शोध संस्थान इमलिया कोडर के अगुवाई में थारू जनजातियों द्वारा सोमवार को सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी, दर्जा प्राप्त मंत्री चंद राम चौधरी शिरकत की. पीठाधीश्वर ने सहभोज करते हुए कार्यक्रम की सराहना की. इस मौके पर महंत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छुआछूत, आपसी भेदभाव दूर होता है. सहभोज समाज में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करता है.
125 लोगों को वितरण किया कंबल
पीठाधीश्वर के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा पूरे गांव को केसरिया झंडे से सजाया गया था. कार्यक्रम का शुरुआत अध्यक्षता कर रहे दर्जा प्राप्त मंत्री चंद राम चौधरी ने पीठाधीश्वर को माल्यार्पण कर किया. थारू जनजाति की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान पीठाधीश्वर ने 125 जरूरतमंदों में गरम कंबल का वितरण किया.
योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में थारू विकास परियोजना अधिकारी तेज प्रताप सिंह ने थारु समुदाय के उत्थान को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. थारू समुदाय के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथि पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी को अवगत कराया. इस पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों से निराकरण की बात कही गई. कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी विनोद सिंह, तहसीलदार केके त्रिपाठी,दीनदयाल शोध संस्थान के रामकृपाल मौजूद रहे.