बलरामपुर: दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार किया गया इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस का आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम और उसके आतंकी साजिश के बारे में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. फिलहाल अबू यूसुफ पुलिस रिमांड पर दिल्ली में है. वहां यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. इस पूछताछ में हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं.
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस के आतंकी मुस्तकीम के घर से यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल को छापेमारी के दौरान कई अहम सुराग मिले. इसके साथ ही उसने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि उसे सऊदी अरब से जकात में पैसे आते थे. जिससे वह देश को दहलाने की प्लानिंग कर रहा था.
आतंकी यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के परिजनों की मानें तो उसकी आय का मुख्य जरिया उसकी बीबी आयशा की बहन का सिलाई कढ़ाई का काम था. आयशा की बहन उसे घर के खर्च के लिए रुपये भेजती थी. वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जकात के पैसे से ही उसने उतरौला बाजार से बारूद और छर्रे खरीदे थे. इसके साथ ही उसने लोकल मार्केट से जैकेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खरीदे थे. इसके जरिए वह दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दहशत फैलाना चाहता था.