ETV Bharat / state

बलरामपुर: पुलिस कैंटीन के जरिए थारु संस्कृति के सामानों को बेहतर मार्केट देने की हो रही कोशिश - बलरामपुर

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर पुलिस लाइन में स्थापित पुलिस कैंटीन में ओडीओपी के तहत मसूर दाल और थारु संस्कृति से जुड़े प्रोडक्टस को बेचा जा रहा है. जो इन सभी चीजों से जुड़े लोगों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है.

etv bharat
थारु संस्कृति
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 2:49 AM IST

बलरामपुर: पुलिस के कई पक्ष को हम जानते हैं. कुछ अनुभव बेहद अच्छे हैं तो कुछ बेहद कड़वे, लेकिन कहीं-कहीं समाज और संस्कृति को समृद्ध बनाने और विस्तार देने में पुलिस विभाग का भी योगदान है. जिले के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के प्रयासों से मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर बैठे थारु जनजाति बहुल गांव में किसी थारु के चेहरे पर मुस्कान आ रही है, तो किसी दाल मिल में काम करने वाले और सुदूर इलाकों में रहने वाले मसूर किसानों की बाछें खुशी से खिल जा रही होंगी.

इसका कारण है जिले के पुलिस लाइन में स्थापित पुलिस कैंटीन में ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) के तहत मसूर दाल और थारु संस्कृति से जुड़े प्रोडक्टस का यहां पर बिकना. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों खुले इस कैंटीन में न केवल आम जनता खरीददारी कर सकती है, बल्कि बेहद कम दरों में रोजमर्रा के सामानों के साथ-साथ थारु संस्कृति और जिले के महत्वपूर्ण उत्पाद मसूर दाल की तमाम किस्मों का लुत्फ भी उठा सकती है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

थारु समाज के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो रहा

बलरामपुर पुलिस कैंटीन के जरिए थारु समाज द्वारा बनाई जाने वाली टोपी, डलिया, झौवा, सजावट के समान और ओडीओपी के तहत आने वाले मसूर दाल की कई किस्मों को यहां बेचा जा रहा है. जो इन सभी चीजों से जुड़े लोगों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है.

थारु समाज के लोगों को घर बैठे मिल रहा रोजगार

यहां खरीददारी करने के लिए आने वाले भास्कर राय बताते हैं कि इस कैंटीन के जरिए हमें थारु संस्कृति से जुड़े कई उत्पाद देखने और खरीदने को मिलते हैं. इससे न केवल हम एक संस्कृति से परिचित होते हैं, बल्कि इतने खूबसूरत और टिकाऊ चीजों को बनाने वाले थारु समाज के लोगों को घर बैठे रोजगार मिलता है, जिससे उनकी जिंदगी में बदलाव आना लाजिमी है. वहीं खरीददार हेमंत तिवारी बताते हैं कि यहां पर बिकने वाले तमाम थारु उत्पादों के जरिए न केवल थारुओं को बेहतर मार्केट मिल रहा है, बल्कि उन्हें अपनी जिंदगी में फर्क भी महसूस होता होगा.

जिंदगी में आ रहा बदलाव

वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडीओपी के तहत आने वाले मसूर दाल की कई किस्मों के साथ-साथ यहां की स्थानीय जनजातीय समुदाय थारुओं की बनाई हुई कई चीजों को पुलिस कैंटीन में बेचा जाता है. इससे न केवल उन्हें एक बेहतर मार्केट मिल रहा है, बल्कि जिले के सुदूर इलाकों में स्थित थारु गांवों में रहने वाले बाशिंदों की जिंदगी में बदलाव भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: ITI छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार, देखें रिपोर्ट

बलरामपुर: पुलिस के कई पक्ष को हम जानते हैं. कुछ अनुभव बेहद अच्छे हैं तो कुछ बेहद कड़वे, लेकिन कहीं-कहीं समाज और संस्कृति को समृद्ध बनाने और विस्तार देने में पुलिस विभाग का भी योगदान है. जिले के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के प्रयासों से मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर बैठे थारु जनजाति बहुल गांव में किसी थारु के चेहरे पर मुस्कान आ रही है, तो किसी दाल मिल में काम करने वाले और सुदूर इलाकों में रहने वाले मसूर किसानों की बाछें खुशी से खिल जा रही होंगी.

इसका कारण है जिले के पुलिस लाइन में स्थापित पुलिस कैंटीन में ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) के तहत मसूर दाल और थारु संस्कृति से जुड़े प्रोडक्टस का यहां पर बिकना. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों खुले इस कैंटीन में न केवल आम जनता खरीददारी कर सकती है, बल्कि बेहद कम दरों में रोजमर्रा के सामानों के साथ-साथ थारु संस्कृति और जिले के महत्वपूर्ण उत्पाद मसूर दाल की तमाम किस्मों का लुत्फ भी उठा सकती है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

थारु समाज के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो रहा

बलरामपुर पुलिस कैंटीन के जरिए थारु समाज द्वारा बनाई जाने वाली टोपी, डलिया, झौवा, सजावट के समान और ओडीओपी के तहत आने वाले मसूर दाल की कई किस्मों को यहां बेचा जा रहा है. जो इन सभी चीजों से जुड़े लोगों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है.

थारु समाज के लोगों को घर बैठे मिल रहा रोजगार

यहां खरीददारी करने के लिए आने वाले भास्कर राय बताते हैं कि इस कैंटीन के जरिए हमें थारु संस्कृति से जुड़े कई उत्पाद देखने और खरीदने को मिलते हैं. इससे न केवल हम एक संस्कृति से परिचित होते हैं, बल्कि इतने खूबसूरत और टिकाऊ चीजों को बनाने वाले थारु समाज के लोगों को घर बैठे रोजगार मिलता है, जिससे उनकी जिंदगी में बदलाव आना लाजिमी है. वहीं खरीददार हेमंत तिवारी बताते हैं कि यहां पर बिकने वाले तमाम थारु उत्पादों के जरिए न केवल थारुओं को बेहतर मार्केट मिल रहा है, बल्कि उन्हें अपनी जिंदगी में फर्क भी महसूस होता होगा.

जिंदगी में आ रहा बदलाव

वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि ओडीओपी के तहत आने वाले मसूर दाल की कई किस्मों के साथ-साथ यहां की स्थानीय जनजातीय समुदाय थारुओं की बनाई हुई कई चीजों को पुलिस कैंटीन में बेचा जाता है. इससे न केवल उन्हें एक बेहतर मार्केट मिल रहा है, बल्कि जिले के सुदूर इलाकों में स्थित थारु गांवों में रहने वाले बाशिंदों की जिंदगी में बदलाव भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: ITI छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार, देखें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.