बलरामपुर: जहां पूरे देश भर में शारदीय नवरात्रि की धूम है. वहीं जिले में भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांव से लेकर शहरों तक मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की गई है. वहीं जिले के बालापुर गांव में एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां सभी सम्प्रदायों के लोग मां की पूजा-अर्चना करने आते हैं और अपनी मुरादें पूरी करने के लिए मन्नत मांगते हैं.
पढ़ें: बलरामपुर के इस मंदिर में लोग चढ़ाते हैं खड़ाऊं और ईंटें, होती हैं मनोकामनाएं पूरी
सभी धर्मों के लोग रखते हैं मां दुर्गा में आस्था
जिले के तुलसीपुर तहसील स्थित बालापुर गांव में दुर्गा माता का प्राचीन मंदिर स्थित है. सैकड़ों साल पुराने इस मंदिर पर यहां के स्थानीयों के अलावा वनवासी थारू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी गहरी आस्था है. यहां पर न केवल दोनों नवरात्रि में ही श्रद्धालुओं की धूम रहती है, बल्कि स्थानीय अपने सभी मांगलिक कार्यक्रम करने से पहले यहां दर्शन करते हैं. इसके साथ ही कई लोग अपने मांगलिक कार्यक्रम भी यहीं आयोजित करते हैं.
मंदिर का निर्माण उदयभान शुक्ला ने कराया था
मंदिर के इतिहास के बारे में पुजारी रामजस ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर तो काफी पुराना है लेकिन लगभग 35 साल पहले यहां पर मात्र पिंड ही स्थापित था और कोई मंदिर नहीं बना हुआ था. जब एक घटना घटित हुई और लोगों को यह पता चला कि इस पिंड पर मंदिर का निर्माण करवाया जाना चाहिए. तब जन सहयोग से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया. मंदिर के निर्माण का श्रेय यहां के एक वन अधिकारी उदयभान शुक्ला को जाता है, उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के लिए काफी प्रयास किए थे.
मां का मंदिर ही है पीर रतन नाथ बाबा की यात्रा का पहला पड़ाव
पुजारी रामजस ने बताया कि हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में नेपाल के दांग से चलकर आने वाली पीर रतन नाथ बाबा की यात्रा का पहला पड़ाव यही मंदिर है. लोग यहां पर रुकते हैं और कुछ घंटे के विश्राम के बाद चले जाते हैं. इस दौरान हजारों लाखों श्रद्धालु यहां पर माता के दर्शन के लिए आते हैं.
स्थानीय निजामुद्दीन ने ईटीवी भारत को दी जानकारी
इस मंदिर की महत्वता इसी से देखी जा सकती है कि यहां पर समुदायों की या धर्मों की बेड़ियां टूट जाती है. यहां पर सभी धर्मों और जातियों के लोग आकर माता की पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही यहां मांगलिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है.