ETV Bharat / state

बलरामपुर: घायलों से मिलने पहुंचे सपा नेता SP यादव, कहा- प्रसाशनिक लापरवाही से गई 4 लोगों की जान

यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार को सवारियों को भरकर ले जा रही जीप बरवलिया ग्रामसभा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए थे.

etv bharat
घायलों से मिलने पहुंचे सपा नेता एसपी यादव
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:35 PM IST

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी नेता डॉ. शिव प्रताप यादव शुक्रवार को हुई जीप दुर्घटना में घायलों से मिलने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न केवल योगी सरकार को आड़े हाथों लिया, बल्कि जिला प्रशासन और उप संभागीय परिवहन अधिकारियों के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए.

घायलों से मिलने पहुंचे सपा नेता एसपी यादव.

सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवालिया ग्रामसभा के पास हुई जीप दुर्घटना के घायलों से मिलने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से हाल-चाल लिया. उन्होंने संयुक्त जिला अस्पताल के कर्मचारियों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली. साथ ही घायलों और परिजनों को हर समुचित मदद का भरोसा दिया.

मीडिया से बात करते हुए पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रशासन बेलगाम है. वहीं बीजेपी जरूरी मुद्दों पर भी ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने जिले के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन के आंख के सामने चीनी मिलों के गन्ना ट्रक ओवरलोडेड होकर गुज़रते हैं, जिनसे स्थानीयों और राहगीरों को डर लगता है कि ये पलट न जाए, लेकिन इस बात को कोई सुनने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें: जीप अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, चार की मौत

डॉ. शिव प्रताप यादव ने कहा कि उतरौला रोड पर ही उप संभागीय परिवहन अधिकारी का दफ्तर है. जिस जीप में दुर्घटना हुई है, वह इसी रोड से होकर गुजरी थी, लेकिन इन अधिकारियों को किसी से कोई मतलब नहीं है. अधिकारी केवल लाइसेंस बनाकर वसूली कर रहे हैं. डॉ. यादव ने कहा कि यदि प्रशासन इस तरह की ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगा पता तो हम आने वाले समय में आंदोलन करेंगे.

बताते चलें कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम तकरीबन 6 बजे एक दुर्घटना हो गई थी. उसमें करीब चार लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे.

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी नेता डॉ. शिव प्रताप यादव शुक्रवार को हुई जीप दुर्घटना में घायलों से मिलने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न केवल योगी सरकार को आड़े हाथों लिया, बल्कि जिला प्रशासन और उप संभागीय परिवहन अधिकारियों के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किए.

घायलों से मिलने पहुंचे सपा नेता एसपी यादव.

सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवालिया ग्रामसभा के पास हुई जीप दुर्घटना के घायलों से मिलने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से हाल-चाल लिया. उन्होंने संयुक्त जिला अस्पताल के कर्मचारियों से घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली. साथ ही घायलों और परिजनों को हर समुचित मदद का भरोसा दिया.

मीडिया से बात करते हुए पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रशासन बेलगाम है. वहीं बीजेपी जरूरी मुद्दों पर भी ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने जिले के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन के आंख के सामने चीनी मिलों के गन्ना ट्रक ओवरलोडेड होकर गुज़रते हैं, जिनसे स्थानीयों और राहगीरों को डर लगता है कि ये पलट न जाए, लेकिन इस बात को कोई सुनने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें: जीप अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, चार की मौत

डॉ. शिव प्रताप यादव ने कहा कि उतरौला रोड पर ही उप संभागीय परिवहन अधिकारी का दफ्तर है. जिस जीप में दुर्घटना हुई है, वह इसी रोड से होकर गुजरी थी, लेकिन इन अधिकारियों को किसी से कोई मतलब नहीं है. अधिकारी केवल लाइसेंस बनाकर वसूली कर रहे हैं. डॉ. यादव ने कहा कि यदि प्रशासन इस तरह की ओवरलोडिंग पर रोक नहीं लगा पता तो हम आने वाले समय में आंदोलन करेंगे.

बताते चलें कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम तकरीबन 6 बजे एक दुर्घटना हो गई थी. उसमें करीब चार लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.