बलरामपुर: जिले के गैसड़ी कोतवाली के स्थित खाद्य एवं रसद विभाग गोदाम का ऐसा मामला सामने आया है, जहां गोदाम पर परमजीत सिंह उर्फ पम्मी नाम के व्यक्ति ने कर्मचारियों और ठेकेदार के साथ गाली-गलौज की. साथ ही परमजीत ने दारोगा के साथ मिलकर गोदाम से जबरदस्ती तीन चावल के बोरे उठा लिए. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से शिकायत की. खाद्य विपणन अधिकारी की तहरीर पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
मामला गैसड़ी ब्लॉक के खाद्यान्न गोदाम से जुड़ा हुआ है. यहां पर भाजपा नेता परमजीत सिंह उर्फ पम्मी व उनके साथी गोदाम पहुंचे और ठेकेदार तथा गोदाम कर्मचारियों से किसी बात को लेकर बदसलूकी करने लगे. कुछ देर बाद यह मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक जा पहुंचा, जिसके बाद परमजीत सिंह पम्मी ने ही गैसड़ी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अयोध्या सिंह को फोन करके बुला लिया. अयोध्या सिंह के आने के बाद मामला और बढ़ गया. दारोगा अयोध्या सिंह ने पहले तो गोदाम कर्मचारी से मारपीट की फिर तीन बोरी सरकारी खाद्यान्न गाड़ी में लाद लिया.
पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर हेडफोन से गाना सुनना पड़ा महंगा, चली गई जान
इस बारे में जब ब्लाक के खाद्यान्न वितरण अधिकारी व गोदाम प्रभारी द्वारा शिकायत की गई, तो गैसड़ी कोतवाली से जुड़े लोगों ने हीलाहवाली करनी शुरू कर दी. मामले में एक एसआई का नाम होने के कारण मुकदमा तक पंजीकृत करना मुनासिब नहीं समझा. जब जिला खाद एवं विपणन अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को संबंधित पत्र लिखा गया, उसके बाद महकमा हरकत में आया. एसपी देव रंजन वर्मा ने इस पर कार्रवाई करते हुए अयोध्या सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही परमजीत सिंह पम्मी समेत दो अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
मामले पर एसपी देव रंजन वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि एसआई आयोध्या सिंह पर गोदाम में युवक से अभद्रता करने व तीन बोरी सरकारी चावल उठा ले जाने के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. इसके तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही कहा कि गैसड़ी के निवासी परमजीत सिंह पम्मी समेत दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.