बलरामपुर: पूरे जिले के 251 लेखपाल अभी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. सभी लेखपाल पिछले 10 दिसंबर से कलेक्ट्रेट गेट के सामने कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं और धरना दे रहे हैं. जिला प्रशासन ने इन लेखपालों पर कार्रवाई करते हुए अब तक आठ के खिलाफ सर्विस ब्रेक नोटिस जारी कर दिया है. जबकि कुल 9 लेखपालों को निलंबित भी कर दिया गया है. प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कुल 4 लेखपाल शुक्रवार से ही काम पर लौट आए हैं, लेकिन अभी भी 251 लेखपाल हड़ताल पर जमे हुए हैं.
हमें बर्खास्त किया जा रहा है. हमें डराया जा रहा है. हमें धमकियां दी जा रही हैं. लेकिन हम इस बार न तो झुकने वाले हैं और न ही डरने वाले हैं. जब तक हमारी 8 सूत्रीय मांगों को नहीं माना जाता तब तक हम हड़ताल पर जमे रहेंगे. जिले के सभी तहसीलों के लेखपाल यहां पर एकत्रित है. हम सभी शांतिपूर्ण धरना इसी तरह मांगे पूरी होने तक देते रहेंगे.
अमित तिवारी, तहसील अध्यक्ष
नौ लेखपालों को निलंबित किया गया है जबकि निलंबित लेखपालों में ही 8 के खिलाफ सर्विस ब्रेक का आदेश भी जारी कर दिया गया है. इन सब के बाद कुछ लेखपाल काम पर लौटे हैं. अगर यह लोग हमारी बातों को नहीं मानते है तो सख्ती से निपटा जाएगा. इनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी