ETV Bharat / state

संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को बताया यूपीए का कब्रिस्तान, बोले- बिना दूल्हे की बरात है ये गठबंधन - UP Politics

Sanjay Nishad Statement on INDIA Alliance : निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में इंडिया गठबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 3:54 PM IST

बलरामपुर में पत्रकारों से बात करते निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद.

बलरामपुर: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को यूपीए का कब्रिस्तान बताया है. साथ ही कहा है कि यूपीए के भ्रष्टाचार को नया नाम इंडिया गठबंधन दे दिया है.

निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद शुक्रवार को बलरामपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बिना दूल्हे की बरात है, जिसमे सब बराती हैं. लेकिन, दूल्हा कौन है, ये किसी को नहीं पता. उन्होंने इंडिया गठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर कहा कि गठबंधन में जितने भी दल हैं सभी फोटो में तो साथ दिखते हैं लेकिन, दिल से एक साथ नहीं हैं.

संजय निषाद ने यूपी में सपा कांग्रेस के एक साथ आने पर कहा कि 2017 में कांग्रेस सपा ने एक साथ होकर चुनाव लड़ा था, जिसका नतीजा था कि सपा हाफ हो गई थी. इस बार के चुनाव में सपा साफ हो जाएगी. उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एथेक्स कमेटी के चेयरमैन पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी के ऊपर आरोप लगा देना आसान होता है. लेकिन, उन आरोपों को साबित भी करना पड़ता है.

संजय निषाद ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि जातीय जनगणना के हिसाब से सबको हक मिलना चाहिए. बिहार की जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां सही गणना नहीं हुई है. उन्होंने निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद समुदाय को पिछड़ी जाति में शामिल कर उनके साथ धोखा किया गया था. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस बार अपने कार्यों की बदौलत लोकसभा चुनाव में 330 सीट जीतकर सरकार बनाएगी और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ेंः जातीय समीकरणों की कसौटी पर कसा जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिपरिषद विस्तार, पिछड़ों पर नजर

बलरामपुर में पत्रकारों से बात करते निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद.

बलरामपुर: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को यूपीए का कब्रिस्तान बताया है. साथ ही कहा है कि यूपीए के भ्रष्टाचार को नया नाम इंडिया गठबंधन दे दिया है.

निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद शुक्रवार को बलरामपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बिना दूल्हे की बरात है, जिसमे सब बराती हैं. लेकिन, दूल्हा कौन है, ये किसी को नहीं पता. उन्होंने इंडिया गठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर कहा कि गठबंधन में जितने भी दल हैं सभी फोटो में तो साथ दिखते हैं लेकिन, दिल से एक साथ नहीं हैं.

संजय निषाद ने यूपी में सपा कांग्रेस के एक साथ आने पर कहा कि 2017 में कांग्रेस सपा ने एक साथ होकर चुनाव लड़ा था, जिसका नतीजा था कि सपा हाफ हो गई थी. इस बार के चुनाव में सपा साफ हो जाएगी. उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एथेक्स कमेटी के चेयरमैन पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी के ऊपर आरोप लगा देना आसान होता है. लेकिन, उन आरोपों को साबित भी करना पड़ता है.

संजय निषाद ने जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि जातीय जनगणना के हिसाब से सबको हक मिलना चाहिए. बिहार की जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां सही गणना नहीं हुई है. उन्होंने निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद समुदाय को पिछड़ी जाति में शामिल कर उनके साथ धोखा किया गया था. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस बार अपने कार्यों की बदौलत लोकसभा चुनाव में 330 सीट जीतकर सरकार बनाएगी और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ेंः जातीय समीकरणों की कसौटी पर कसा जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिपरिषद विस्तार, पिछड़ों पर नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.