ETV Bharat / state

बैलगाड़ी और हाथों में गैस सिलेंडर लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री बोले- भाजपा होने वाली है साफ - up cm

बलरामपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में हाथों में गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया. सपाइयों ने खाद की कालाबाजारी, धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही, गन्ने का मूल्य 500 रुपये करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के गैसड़ी ब्लॉक पर घेराव किया.

भाजपा होने वाली है साफ
भाजपा होने वाली है साफ
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:37 AM IST

बलरामपुर: खाद की कालाबाजारी, धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही, गन्ने का मूल्य 500 रुपये करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर गैसड़ी ब्लॉक पर घेराव किया. पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी से जुलूस निकाला. जुलूस सपा कार्यालय से चलकर गैसड़ी ब्लाक पर पहुंचकर जनसभा में बदल गया.


सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में रसोई गैस सिलेंडर लेकर लगातार बढ़ रहे कीमतों का विरोध जताया. जुलूस में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की. कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, महगाई चरम पर पहुंच गयी है. प्रदेश में हर तरफ हत्या, बलात्कार, लूट, भृष्टाचार, गुंडाराज कायम है, प्रदेश में जंगलराज कायम है.

पूर्व मंत्री बोले- भाजपा होने वाली है साफ
पूर्वमंत्री डॉ. एसपी यादव ने तीन कृषि कानून वापस लिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापस लिया है, क्योंकि बीजेपी जान चुकी है कि उसका सफाया होने वाला है.

यह भी पढ़ें- लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा



डॉ. एसपी यादव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे बता रहे है कि बीजेपी चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा कि कल तक यही बीजेपी के लोग किसानों को आतकंवादी और खालिस्तानी कहते थे आज प्रधानमंत्री माफी मांग रहे हैं.

हाथों में गैस सिलेंडर लेकर सपाइयों का प्रदर्शन
हाथों में गैस सिलेंडर लेकर सपाइयों का प्रदर्शन
पूर्वमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीजेपी का सफाया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाप्त हो चुकी और पूर्वाचल में भी बीजेपी को जनाधार खो चुकी है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में पूरा प्रदेश उमड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक संसद को कानून वापस न हो जाए प्रधानमंत्री की बात का भरोसा नहीं किया जा सकता है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: खाद की कालाबाजारी, धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही, गन्ने का मूल्य 500 रुपये करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर गैसड़ी ब्लॉक पर घेराव किया. पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी से जुलूस निकाला. जुलूस सपा कार्यालय से चलकर गैसड़ी ब्लाक पर पहुंचकर जनसभा में बदल गया.


सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में रसोई गैस सिलेंडर लेकर लगातार बढ़ रहे कीमतों का विरोध जताया. जुलूस में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की. कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, महगाई चरम पर पहुंच गयी है. प्रदेश में हर तरफ हत्या, बलात्कार, लूट, भृष्टाचार, गुंडाराज कायम है, प्रदेश में जंगलराज कायम है.

पूर्व मंत्री बोले- भाजपा होने वाली है साफ
पूर्वमंत्री डॉ. एसपी यादव ने तीन कृषि कानून वापस लिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापस लिया है, क्योंकि बीजेपी जान चुकी है कि उसका सफाया होने वाला है.

यह भी पढ़ें- लाभार्थियों को चाबी देकर बोले CM- 1500 परिवारों के लिए है नया सवेरा



डॉ. एसपी यादव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे बता रहे है कि बीजेपी चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा कि कल तक यही बीजेपी के लोग किसानों को आतकंवादी और खालिस्तानी कहते थे आज प्रधानमंत्री माफी मांग रहे हैं.

हाथों में गैस सिलेंडर लेकर सपाइयों का प्रदर्शन
हाथों में गैस सिलेंडर लेकर सपाइयों का प्रदर्शन
पूर्वमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बीजेपी का सफाया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाप्त हो चुकी और पूर्वाचल में भी बीजेपी को जनाधार खो चुकी है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में पूरा प्रदेश उमड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक संसद को कानून वापस न हो जाए प्रधानमंत्री की बात का भरोसा नहीं किया जा सकता है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.