ETV Bharat / state

बलरामपुर में सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्‍या

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 9:15 AM IST

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके आवास के पास ही हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें लहूलुहान दिया. आनन-फानन में जख्मी सपा नेता फिरोज पप्पू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्‍या
सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्‍या

बलरामपुर: बलरामपुर: बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके आवास के पास ही हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में जख्मी सपा नेता फिरोज पप्पू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही नगर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इधर, पूर्व चेयरमैन व सपा नेता की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई. घटना देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन के समर्थकों में खासा आक्रोश है.

जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू मंगलवार को लखनऊ से वापस अपने जरवा रोड स्थित आवास की ओर जा रहे थे, तभी घर की गली के मोड़ के निकट पान की दुकान पर वो सिगरेट खरीदने के लिए रूके थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उनके गले, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर रूप से चोटें आने व खून अधिक बहने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई. इस बीच इलाज को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एसपी हेमंत कुटियाल

इसे भी पढ़ें - वाल्मीकि महापंचायत का फैसला, आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र के लिए तय किया प्रत्याशी

स्वास्थ्य अधीक्षक तुलसीपुर डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि गले पर गहरें घाव के निशान थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पहुंचकर गहन पड़ताल किए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल मृतक सपा नेता की पत्नी कहकशा फिरोज तुलसीपुर नगर पंचायत की चेयरमैन हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: बलरामपुर: बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके आवास के पास ही हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में जख्मी सपा नेता फिरोज पप्पू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही नगर में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इधर, पूर्व चेयरमैन व सपा नेता की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई. घटना देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन के समर्थकों में खासा आक्रोश है.

जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फिरोज पप्पू मंगलवार को लखनऊ से वापस अपने जरवा रोड स्थित आवास की ओर जा रहे थे, तभी घर की गली के मोड़ के निकट पान की दुकान पर वो सिगरेट खरीदने के लिए रूके थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उनके गले, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर रूप से चोटें आने व खून अधिक बहने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई. इस बीच इलाज को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एसपी हेमंत कुटियाल

इसे भी पढ़ें - वाल्मीकि महापंचायत का फैसला, आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र के लिए तय किया प्रत्याशी

स्वास्थ्य अधीक्षक तुलसीपुर डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि गले पर गहरें घाव के निशान थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पहुंचकर गहन पड़ताल किए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल मृतक सपा नेता की पत्नी कहकशा फिरोज तुलसीपुर नगर पंचायत की चेयरमैन हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 5, 2022, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.