बलरामपुर: 35 साल तक राजनीति से दूर रहे रिजवान जहीर ने एक बार फिर चुनाव में शामिल होकर राजनीतिक पासा पलट दिया. रिजवान जहीर ने एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी में वापसी कर ली है. इस दौरन उन्होंने कहा कि अगर सामंतवादी ताकतों को इस देश से भगाना है, तो हमें आप को एकजुट होकर गठबंधन को वोट करना होगा.
बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रिजवान जहीर ने कहा कि इस बार अगर भाजपा को हराना है और मोदी के कहर से इस कौम को बचाना है, तो हम जैसे लोगों को गठबंधन को समर्थन देना ही होगा. उन्होंने कहा कि सामंतवादी ताकतों को हराने के लिए मैं कांग्रेस में रहकर यह लड़ाई नहीं लड़ सकता था.
उन्होंने कहा कि मेरे खून में गद्दारी नहीं है. मैं किसी के साथ रहकर उसके आंतरिक मसलों को जानते हुए उसकी बुराई नहीं कर सकता, इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की है. आगे उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि 35 साल के राजनीतिक जीवन में मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैंने विधायकी से लेकर सांसदी तक के चुनाव को लड़ा है.