ETV Bharat / state

बलरामपुर : धोखाधड़ी मामले में पूर्व विधायक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज

यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे डॉ. आरिफ अनवर हाशमी पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पूर्व विधायक के भाई-भतीजों और एक राजस्वकर्मी सहित 14 लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

धोखाधड़ी मामले में पूर्व विधायक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज.
धोखाधड़ी मामले में पूर्व विधायक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:20 PM IST

बलरामपुर : जिले के उतरौला विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे डॉ. आरिफ अनवर हाशमी और उनके भाई-भतीजे पर अभिलेखों में हेरा-फेरी कर ग्राम समाज की करोड़ों रुपयों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के सरायखास निवासी अनिल श्रीवास्तव की तहरीर पर सादुल्लानगर थाने में, पूर्व विधायक और उनके कई रिश्तेदारों समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप है कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के परिवार के सदस्य ही ग्राम प्रधान पद पर थे. इन्होंने फर्जी तरीके से ग्रामसभा के प्रधान को पार्टी बनाकर और जानबूझकर पैरवी न करके ग्रामसभा के विरुद्ध आदेश कराकर जमीन अपने व अपने परिवार के नाम करा लिया है. यही नहीं, ग्रामसभा की जमीन जैसे नवीनपर्ती, खलिहान और तालाब आदि की भूमि को भी पूर्व विधायक ने अपने व परिवार के नाम दर्ज करा लिया है.

इस मामले में एक लेखपाल अकलीम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सभी लोगों ने साजिश करके जिला राजस्व अभिलेखागार के कर्मचारियों को अपने प्रलोभन में लेकर यह फ्राड कराया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि पूर्व विधायक डॉ. आरिफ़ अनवर हाशमी समेत 14 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बलरामपुर : जिले के उतरौला विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे डॉ. आरिफ अनवर हाशमी और उनके भाई-भतीजे पर अभिलेखों में हेरा-फेरी कर ग्राम समाज की करोड़ों रुपयों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के सरायखास निवासी अनिल श्रीवास्तव की तहरीर पर सादुल्लानगर थाने में, पूर्व विधायक और उनके कई रिश्तेदारों समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप है कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के परिवार के सदस्य ही ग्राम प्रधान पद पर थे. इन्होंने फर्जी तरीके से ग्रामसभा के प्रधान को पार्टी बनाकर और जानबूझकर पैरवी न करके ग्रामसभा के विरुद्ध आदेश कराकर जमीन अपने व अपने परिवार के नाम करा लिया है. यही नहीं, ग्रामसभा की जमीन जैसे नवीनपर्ती, खलिहान और तालाब आदि की भूमि को भी पूर्व विधायक ने अपने व परिवार के नाम दर्ज करा लिया है.

इस मामले में एक लेखपाल अकलीम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सभी लोगों ने साजिश करके जिला राजस्व अभिलेखागार के कर्मचारियों को अपने प्रलोभन में लेकर यह फ्राड कराया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि पूर्व विधायक डॉ. आरिफ़ अनवर हाशमी समेत 14 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.