ETV Bharat / state

यूपी में 47 साल का टूटा रिकॉर्ड; नवंबर में सिर्फ 20 डिग्री रहा तापमान, अब दिसंबर ठिठुराएगा

यूपी मौसम 03 दिसंबर 2024: इससे पहले 1977 में 19.84 डिग्री एवरेज तापमान नवंबर में रहा था.

Etv Bharat
यूपी में 47 साल का टूटा रिकॉर्ड. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 19 hours ago

लखनऊ: दीपावली के बाद नवंबर में सर्दी तो शुरू हो गई है लेकिन, अभी पिछले सालों की तरह कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली है. इसका कारण देर से सर्दी शुरू होना माना जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इस बार ठंड कम होगी. बात नवंबर की करें तो इस महीने ज्यादा ठंड देखने को नहीं मिली. औसत तापमान 20.14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यानी, पिछले सालों के मुकाबले नवंबर ज्यादा गर्म रहा है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत (उत्तर प्रदेश जिसका भाग है) में इस वर्ष नवंबर में औसत तापमान के दृष्टिकोण से 47 वर्षों दौरान सबसे गर्म रहा है. वर्ष 2024 में समेकित तापमान 20.14 रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य तापमान 18.177 के मुकाबले 1.37 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं इससे पहले 1977 में औसत तापमान 19.87 रहा था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस वर्ष शीतलहर के दिनों की संख्या में कमी होने की संभावना है. दिसंबर माह के अंत तक उत्तर प्रदेश में शीत लहर पड़ सकती है.

नवंबर में यूपी का औसत तापमान.
नवंबर में यूपी का औसत तापमान. (Photo Credit; UP Meteorological Department)

लखनऊ में सोमवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहा, दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

रामनगरी अयोध्या रही सबसे अधिक ठंडी: सोमवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है.

यूपी में पिछले सालों का औसत तापमान.
यूपी में पिछले सालों का औसत तापमान. (Photo Credit; UP Meteorological Department)

यूपी में 48 घंटे बाद तापमान में आएगी गिरावट: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर घना कोरा छाया रहेगा. वहीं ज्यादातर स्थानों पर हल्का कोहरा रहेगा. 48 घंटे के बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः रहिए तैयार; UP में 3 दिन बाद होगी कड़ाके की ठंड, कोहरा भी होगा घना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ: दीपावली के बाद नवंबर में सर्दी तो शुरू हो गई है लेकिन, अभी पिछले सालों की तरह कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली है. इसका कारण देर से सर्दी शुरू होना माना जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि इस बार ठंड कम होगी. बात नवंबर की करें तो इस महीने ज्यादा ठंड देखने को नहीं मिली. औसत तापमान 20.14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यानी, पिछले सालों के मुकाबले नवंबर ज्यादा गर्म रहा है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत (उत्तर प्रदेश जिसका भाग है) में इस वर्ष नवंबर में औसत तापमान के दृष्टिकोण से 47 वर्षों दौरान सबसे गर्म रहा है. वर्ष 2024 में समेकित तापमान 20.14 रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य तापमान 18.177 के मुकाबले 1.37 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं इससे पहले 1977 में औसत तापमान 19.87 रहा था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस वर्ष शीतलहर के दिनों की संख्या में कमी होने की संभावना है. दिसंबर माह के अंत तक उत्तर प्रदेश में शीत लहर पड़ सकती है.

नवंबर में यूपी का औसत तापमान.
नवंबर में यूपी का औसत तापमान. (Photo Credit; UP Meteorological Department)

लखनऊ में सोमवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहा, दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

रामनगरी अयोध्या रही सबसे अधिक ठंडी: सोमवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई जिले में 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है.

यूपी में पिछले सालों का औसत तापमान.
यूपी में पिछले सालों का औसत तापमान. (Photo Credit; UP Meteorological Department)

यूपी में 48 घंटे बाद तापमान में आएगी गिरावट: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय आइसोलेटेड स्थान पर घना कोरा छाया रहेगा. वहीं ज्यादातर स्थानों पर हल्का कोहरा रहेगा. 48 घंटे के बाद अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः रहिए तैयार; UP में 3 दिन बाद होगी कड़ाके की ठंड, कोहरा भी होगा घना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.