बलरामपुरः जनपद ललिया थाने के अंतर्गत विवेचना करने गयी पुलिस टीम के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि ललिया थाने के अंतर्गत आने वाले उपटाहवा गांव में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद था, जिसके पक्ष में थाना ललिया में पहले से एफआईआर पंजीकृत किया जा चुका था. इसी मामले में विवेचना करने गयी पुलिस टीम ने जब आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें मारा तो आरोपियों ने भी पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी. इस घटना में एक उपनिरीक्षक को मामूली चोटें आई हैं. जबकि आरोपी पक्ष का एक बुजुर्ग व्यक्ति भी घायल हुआ है.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक करीब 25 साल पहले कोयला देवी नाम की महिला ने अपने पति के इलाज के लिए 3200 रुपये में अपनी जमीन पड़ोसी चंदकिशोर के पास गिरवीं रखी थी. अब वह उसी जमीन का 15 हजार रुपया देकर छुड़ाना चाहती थी लेकिन विपक्षियों ने जमीन को छोड़ने से मना कर दिया था.
शिकायत करने पर महिला के फाड़े कपड़े
इसी के चलते गुरुवार को पीड़ित महिला कोयला ने थाना ललिया में जाकर शिकायत की. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि विपक्ष विवादित जमीन नल लगवा रहा है. शिकायत पर पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. उसी शाम को पीड़िता ने दोबारा शिकायत की कि थाने में शिकायत करने से नाराज विपक्षियों ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की. यही नहीं आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ कर उसे नंगा भी कर दिया.
पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. शुक्रवार को जांच के लिए पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पक्ष के दर्जन भर लोग पुलिस टीम से उलझ गए और हाथापाई की. पुलिस ने सभी नौ आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर चार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.
दरोगा कृष्णा नंद पांडेय एक मामले की विवेचना कर रहे थे. अपनी टीम के साथ वो थाना ललिया के ग्राम उपटहवा गए हुए थे. दोनों पक्षों से पूछताछ के उपरांत आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
अरविंद मिश्रा, एएसपी