बलरामपुर: जनपद के जरवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर झिंगहा के निकट संदिग्ध परिस्थिति में पीआरडी जवान का शव मिलने से इलाके मे हड़कंप का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
मंगलवार की सुबह जरवा क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर लुधौरी व रतनपुर झिंगहा के मध्य कच्चे मार्ग पर संदिग्ध परिस्थिति में 45 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाने पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के घंटों प्रयास के बाद शव की शिनाख्त पीआरडी जवान लक्ष्मी निवासी ग्राम खदगौरा कोतवाली गैसड़ी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया और प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए.
जरवा प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक रतनपुर झिगंहवा में आता रहता था. मृतक की शिनाख्त लक्ष्मी निवास पुत्र महादेव उम्र 45 वर्ष निवासी खरगौरा गैसड़ी के रूप में हुई है. परिजनों को इसकी जानकारी भेजी गई है. शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
इसे भी पढे़ं- वाराणसी में युवक की हत्या, परिजनों ने शौचालय कर्मी पर लगाया हत्या का आरोप