ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

बलरामपुर जिले में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. जिले के 9 विकास खंड़ों से मतदान स्थलों के लिए 2,524 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है.

आक्रोशित कर्मचारी.
आक्रोशित कर्मचारी.
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 11:08 PM IST

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. पोलिंग पार्टियों के रवानगी को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान न तो कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया और न ही रवानगी स्थल पर भी प्रशासनिक इंतेजाम. जिसे लेकर मतदानकर्मियों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई. मामले को शांत करवाने के लिए मौके पर खुद एडीएम अरूण कुमार शुक्ल पहुंचे.

जानकारी देते आक्रोशित कर्मचारी.

9 विकासखंडों में कल होगा मतदान
बलरामपुर के 9 विकास खंड़ों से मतदान स्थलों के लिए 2,524 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण रवानगी स्थल पर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों में भारी आक्रोश दिखाई दिया. ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी महिला मतदान कर्मियों को जबरन धक्का देकर हटाने लगे.

मतदान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे सुबह 7 बजे से डयूटी पर जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन ड्यूटी चार्ट में देरी होने से पोलिंग पार्टियों की रवानगी नहीं हो पा रही है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मूकदर्शक बने हुए हैं. रवानगी स्थल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा.

अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल
कोरोना के बढ़ते मामलों से कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है. रवाना स्थल भी काफी छोटा होने से काफी भीड़ जमा हो गई. एक ही ड्यूटी काउंटर लगाए जाने की वजह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी में देरी हो रही है. कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने शीघ्र ही व्यवस्था सुधारने बात कही. एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि जो व्यवस्थाएं हैं. उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए काउंटर बढ़ाया गया है, जिससे कम से कम लोगों को समस्याएं हो सके.

इसे भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग से मांगी मदद

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है. पोलिंग पार्टियों के रवानगी को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान न तो कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया और न ही रवानगी स्थल पर भी प्रशासनिक इंतेजाम. जिसे लेकर मतदानकर्मियों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई. मामले को शांत करवाने के लिए मौके पर खुद एडीएम अरूण कुमार शुक्ल पहुंचे.

जानकारी देते आक्रोशित कर्मचारी.

9 विकासखंडों में कल होगा मतदान
बलरामपुर के 9 विकास खंड़ों से मतदान स्थलों के लिए 2,524 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण रवानगी स्थल पर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों में भारी आक्रोश दिखाई दिया. ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी महिला मतदान कर्मियों को जबरन धक्का देकर हटाने लगे.

मतदान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे सुबह 7 बजे से डयूटी पर जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन ड्यूटी चार्ट में देरी होने से पोलिंग पार्टियों की रवानगी नहीं हो पा रही है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मूकदर्शक बने हुए हैं. रवानगी स्थल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा.

अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल
कोरोना के बढ़ते मामलों से कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है. ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है. रवाना स्थल भी काफी छोटा होने से काफी भीड़ जमा हो गई. एक ही ड्यूटी काउंटर लगाए जाने की वजह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी में देरी हो रही है. कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने शीघ्र ही व्यवस्था सुधारने बात कही. एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि जो व्यवस्थाएं हैं. उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए काउंटर बढ़ाया गया है, जिससे कम से कम लोगों को समस्याएं हो सके.

इसे भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग से मांगी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.