बलरामपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज हो रहा है. सुबह 7 बजे के बाद जिले के तुलसीपुर, गैंसड़ी और बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 362 बूथों के जरिए 11 लाख 36 हजार 230 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह से मतदान बूथों पर भारी भीड़ लगी हुई है. महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी अपने घरों से निकलकर मतदान कर रहे है.
जानें, क्या कहा लोगों ने
- पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल एक हजार 712 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है.
- जिले के कुल 1362 बूथों के जरिए तीन विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 36 हजार 230 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 92 हजार मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- मतदान को संपन्न कराने के लिए कुल पांच हजार 996 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
- जिले में कुल 119 संवेदनशील बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग और वेबकास्टिंग की सुविधा दी गई है, जिसके जरिए किसी तरह की अव्यवस्था फैलने से रोका जा सके.
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बने आदर्श मतदान केंद्र कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर नगर में वोट डाल कर बाहर निकले पेशे से वकील इस्तियाक अहमद ने कहा कि मतदान करके अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि हम विकास के लिए और आने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं.
- पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा मतदाता मयंक त्रिपाठी ने कहा कि युवा मतदाता होने के नाते हमें काफी अच्छा लग रहा है कि हमने भी अपने देश के विकास में सहयोग करने का काम किया है.
अपने बच्चे के साथ मतदान बूथ तक पहुंची मोनिका सोनी ने कहा कि मतदान करना एक जरूरी प्रक्रिया है. हमने सुबह उठकर मतदान बूथ पर आए और लाइन पर लगकर मतदान किया है. बच्चे को साथ लाने के सवाल पर मोनिका ने कहा कि बच्चे के कारण हमें कोई परेशानी नहीं हुई. रोजमर्रा के कामों के जैसे ही हमनें इस जरूरी काम को सबसे पहले अंजाम दिया है.