ETV Bharat / state

भीमराव अंबेडकर पार्क का नाम बदले जाने पर सियासत शुरू, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन - अंबेडकर पार्क का नाम न बदलने की मांग

बलरामपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा पार्कों और सड़कों का नाम बदले जाने पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. वहीं, इस पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने सफाई भी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:12 PM IST

बलरामपुर: जिले में नगर पालिका परिषद द्वारा पार्कों और सड़कों का नाम बदले जाने पर राजनीति गरमा गई है. नाम बदले जाने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए है. डॉ. अंबेडकर पार्क का नाम बदले जाने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसी के साथ डा.अंबेडकर पार्क का नाम नहीं बदलने की मांग की. दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे विरोध को देखते हुए नगर पालिका परिषद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा है. नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने इस मामले पर सफाई भी दी है.


बलरामपुर नगर के पुतेनिया तालाब वार्ड में स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर तिकोना पार्क का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल बनाने की बात कही थी. इस बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी, अंबेडकर सेवा संस्थान, भीम आर्मी, किसान यूनियन आदि संगठनों ने शनिवार को जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप दिया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी अगर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम के साथ कोई छेड़छाड़ की गई या नाम बदला गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन किया जाएगा. आंदोलनकारियों ने कहा कि अंबेडकर पार्क का नाम यथावत रहने दिया जाए और पं दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए.

भीमराव अंबेडकर पार्क का नाम बदले पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
भीमराव अंबेडकर पार्क का नाम बदले पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

वहीं, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु ने सफाई देते हुए कहा कि अंबेडकर पार्क का नाम पंडित दीन दयाल प्रेरणा स्थल बनाने के पीछे किसी की भावनाएं आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं है. उनका मकसद समाज के लिए जिन लोगों ने काम किया है, उन लोगों की विचारधारा या सेवा कार्यों को आगे लाना उद्देशय है. लेकिन, अगर जनता यही चाहती है तो पंडित दीन दयाल प्रेरणा स्थल दूसरी जगह बनाया जाएगा. साथ ही डा. अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की दूसरी बड़ी प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के 4 वार्डों और 6 सड़कों के नाम बदले, नगर पालिका परिषद हुआ भगवामय

बलरामपुर: जिले में नगर पालिका परिषद द्वारा पार्कों और सड़कों का नाम बदले जाने पर राजनीति गरमा गई है. नाम बदले जाने के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए है. डॉ. अंबेडकर पार्क का नाम बदले जाने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसी के साथ डा.अंबेडकर पार्क का नाम नहीं बदलने की मांग की. दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे विरोध को देखते हुए नगर पालिका परिषद प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा है. नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने इस मामले पर सफाई भी दी है.


बलरामपुर नगर के पुतेनिया तालाब वार्ड में स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर तिकोना पार्क का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल बनाने की बात कही थी. इस बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी, अंबेडकर सेवा संस्थान, भीम आर्मी, किसान यूनियन आदि संगठनों ने शनिवार को जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप दिया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी अगर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के नाम के साथ कोई छेड़छाड़ की गई या नाम बदला गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी के साथ सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन किया जाएगा. आंदोलनकारियों ने कहा कि अंबेडकर पार्क का नाम यथावत रहने दिया जाए और पं दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए.

भीमराव अंबेडकर पार्क का नाम बदले पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
भीमराव अंबेडकर पार्क का नाम बदले पर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

वहीं, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु ने सफाई देते हुए कहा कि अंबेडकर पार्क का नाम पंडित दीन दयाल प्रेरणा स्थल बनाने के पीछे किसी की भावनाएं आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं है. उनका मकसद समाज के लिए जिन लोगों ने काम किया है, उन लोगों की विचारधारा या सेवा कार्यों को आगे लाना उद्देशय है. लेकिन, अगर जनता यही चाहती है तो पंडित दीन दयाल प्रेरणा स्थल दूसरी जगह बनाया जाएगा. साथ ही डा. अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की दूसरी बड़ी प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के 4 वार्डों और 6 सड़कों के नाम बदले, नगर पालिका परिषद हुआ भगवामय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.