ETV Bharat / state

बलरामपुर: विधवा की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा, पुलिस बनी मूकदर्शक

यूपी के बलरामपुर में प्रभारी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के दिशा निर्देश पर पलीता लगाने का मामला सामने आया है. यहां एक विधवा महिला का आरोप है कि रेहरा थाने में उसने दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की.

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:13 PM IST

etv bharat
महिला का आरोप कि उसकी जमीन पर पड़ोसी करा रहे अवैध निर्माण.

बलरामपुरः यूपी के प्रभारी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बेहतर पुलिसिंग का भले ही कितना भी दावा कर लें, लेकिन जिलों में तैनात अफसर उनके हर मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले के रेहरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां महतिनिया गांव की रहने वाली विधवा महिला अनीता देवी की पैतृक जमीन पर उसके ही पड़ोसियों ने कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया. इसका महिला और उसके बेटे ने विरोध करते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की.

महिला का आरोप पुलिस नहीं कर रही मदद.

महिला का आरोप है कि जब वह रेहरा थाने पर गई और उसने जमीन कब्जाने और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की लिखित सूचना दी तो उसे रेहरा थाने की मित्र पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली. वहीं दबंग पड़ोसी उसकी जमीन पर बेखौफ अवैध निर्माण करते रहे. पूरे मामले में एसओ रेहरा की कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद एसपी देव रंजन वर्मा से मामले में पुलिस का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: CHC उतरौला में मोतियाबिंद के 44 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि रेहरा थाने में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद है. जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर समझा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महिला का एक अवैध निर्माण को लेकर विवाद है. दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर निरीक्षण करके जो भी जरूरी कागजात होंगे उस आधार पर सही और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी.
अरविंद कुमार मिश्र, एएसपी

बलरामपुरः यूपी के प्रभारी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बेहतर पुलिसिंग का भले ही कितना भी दावा कर लें, लेकिन जिलों में तैनात अफसर उनके हर मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले के रेहरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां महतिनिया गांव की रहने वाली विधवा महिला अनीता देवी की पैतृक जमीन पर उसके ही पड़ोसियों ने कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया. इसका महिला और उसके बेटे ने विरोध करते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की.

महिला का आरोप पुलिस नहीं कर रही मदद.

महिला का आरोप है कि जब वह रेहरा थाने पर गई और उसने जमीन कब्जाने और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की लिखित सूचना दी तो उसे रेहरा थाने की मित्र पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली. वहीं दबंग पड़ोसी उसकी जमीन पर बेखौफ अवैध निर्माण करते रहे. पूरे मामले में एसओ रेहरा की कार्यशैली पर सवाल उठने के बाद एसपी देव रंजन वर्मा से मामले में पुलिस का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: CHC उतरौला में मोतियाबिंद के 44 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि रेहरा थाने में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद है. जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर समझा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

महिला का एक अवैध निर्माण को लेकर विवाद है. दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर निरीक्षण करके जो भी जरूरी कागजात होंगे उस आधार पर सही और न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी.
अरविंद कुमार मिश्र, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.