ETV Bharat / state

बलरामपुर: महंगी पड़ेगी छेड़खानी, अब पुलिस भरवाएगी 'लफंगा डोजियर'

एसपी देव रंजन वर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड में कुछ अहम बदलाव किए हैं. इस बदलाव में एक या दो पुलिस वाले ही वर्दी में होते हैं. जबकि अन्य सभी लोग सादी वर्दी में नजर आते हैं.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:16 PM IST

एंटी रोमियो स्क्वाड में कुछ अहम बदलाव.

बलरामपुर: जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का नए सिरे से गठन किया है. सभी थानों में एक-एक टीम बनाई गई है. इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं. इस टीम में पुरुष सिपाहियों के साथ-साथ महिला सिपाहियों को भी शामिल किया गया है. इस टीम में महज एक या दो पुलिस वाले ही वर्दी में होते हैं. जबकि अन्य सभी लोग सादी वर्दी में नजर आते हैं.

एंटी रोमियो स्क्वॉयड में कुछ अहम बदलाव.

एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि-

  • सरकार के गठन के साथ ही सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया था.
  • इस योजना को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके इसलिए इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
  • इस बदलाव के जरिए हम आरोपियों की सही पहचान रख पाएंगे.
  • आरोपियों के डेटाबेस के जरिए उनकी कुंडली को कहीं भी, कभी भी खंगाल सकेंगे.
  • अपराधों पर रोक लगाने के लिए हम आरोपियों से एक 'लफंगा डोजियर' भरवा रहे हैं.
  • लफंगा डोजियर में आरोपियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व घर की व्हाट्सएप लोकेशन शामिल है.
  • शिकायत देने वाले की जानकारी को गुप्त भी रखा जाएगा.

इस पूरी कवायद के तहत जिले के कप्तान की मंशा है कि-

  • महिलाओं से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.
  • महिलाओं की मौजूदगी वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को बरकरार रखा जा सके.
  • इस योजना को बालिका सुरक्षा योजना से भी जोड़ा गया है.
  • इसके तहत जिले के स्कूलों व अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित करने का काम भी किया जा रहा हैं.

नए कलेवर में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभाव हमें तेजी से देखने को मिल रहा है. अब तक हमने रोजाना पांच से 10 की संख्या में लफंगों को धर दबोचने का काम कर रहे है. इसके साथ ही टीमों को प्रोवाइड कराए गए सीयूजी मोबाइल नंबर्स से रोजाना शिकायतें आ रही हैं. उनकी ओर से शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी

बलरामपुर: जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का नए सिरे से गठन किया है. सभी थानों में एक-एक टीम बनाई गई है. इसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं. इस टीम में पुरुष सिपाहियों के साथ-साथ महिला सिपाहियों को भी शामिल किया गया है. इस टीम में महज एक या दो पुलिस वाले ही वर्दी में होते हैं. जबकि अन्य सभी लोग सादी वर्दी में नजर आते हैं.

एंटी रोमियो स्क्वॉयड में कुछ अहम बदलाव.

एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि-

  • सरकार के गठन के साथ ही सीएम योगी ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया था.
  • इस योजना को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके इसलिए इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
  • इस बदलाव के जरिए हम आरोपियों की सही पहचान रख पाएंगे.
  • आरोपियों के डेटाबेस के जरिए उनकी कुंडली को कहीं भी, कभी भी खंगाल सकेंगे.
  • अपराधों पर रोक लगाने के लिए हम आरोपियों से एक 'लफंगा डोजियर' भरवा रहे हैं.
  • लफंगा डोजियर में आरोपियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व घर की व्हाट्सएप लोकेशन शामिल है.
  • शिकायत देने वाले की जानकारी को गुप्त भी रखा जाएगा.

इस पूरी कवायद के तहत जिले के कप्तान की मंशा है कि-

  • महिलाओं से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.
  • महिलाओं की मौजूदगी वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को बरकरार रखा जा सके.
  • इस योजना को बालिका सुरक्षा योजना से भी जोड़ा गया है.
  • इसके तहत जिले के स्कूलों व अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षित करने का काम भी किया जा रहा हैं.

नए कलेवर में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभाव हमें तेजी से देखने को मिल रहा है. अब तक हमने रोजाना पांच से 10 की संख्या में लफंगों को धर दबोचने का काम कर रहे है. इसके साथ ही टीमों को प्रोवाइड कराए गए सीयूजी मोबाइल नंबर्स से रोजाना शिकायतें आ रही हैं. उनकी ओर से शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी

Intro:बलरामपुर जिले में जब से नए एसपी देव रंजन वर्मा तैनात हुए हैं। तब से जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में कई अहम बदलाव हो रहे हैं। कहने को तो एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन योगी सरकार के शुरुआती दिनों में ही किया गया था। लेकिन समय बीतने के साथ-साथ यह पुलिसिंग योजना थोड़ी सी फीकी पर नजर आने लगी थी। लेकिन बलरामपुर इसका नया उदाहरण तय करने में जुटा हुआ है।


Body:बलरामपुर के एसपी देव रंजन वर्मा ने एंटी रोमियो स्क्वाड का नए सिरे से गठन किया है। सभी थानों में एक-एक टीम बनाई गई है। जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं। इस टीम में पुरुष सिपाहियों के साथ साथ महिला सिपाहियों को भी शामिल किया गया है। इस टीम में महज एक या दो पुलिस वाले ही वर्दी में होते हैं। जबकि अन्य सभी लोग सादी वर्दी में नजर आते हैं। वहीं, इस योजना को ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सके। इसके लिए पुलिस कप्तान द्वारा कुछ नई चीजें भी बदलाव करके लागू की गई है। जैसे शिकायत देने वाले की जानकारी को गुप्त रखना आरोपी की पहचान के लिए उसका कई एंगल से फोटो या वीडियो लिया जाना। उससे एक लफंगा डोजियर भरवाया जाना, जिसमें उसके परिवार के साथ साथ उससे जुड़ी सभी जानकारियां शामिल हो। वहीं, पुलिस वालों द्वारा उसके घर पर पहुंचकर एक व्हाट्सएप लोकेशन लिया जाना और इस डाटा को एक एक्सएल शीट में कन्वर्ट करके पुलिस रिकॉर्ड में रखा जाना।
इस पूरी कवायद के तहत जिले के कप्तान की मंशा यह है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। भीड़ भाड़ वाले या महिलाओं की मौजूदगी वाले स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी को बरकरार रखा जा सके, जहां पर उनसे छेड़खानी या छीटाकशी के मामले सामने आते हैं।


Conclusion:इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी देव रंजन वर्मा कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था। इस योजना को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके इसलिए मेरे द्वारा इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इसके जरिए न केवल हम आरोपियों की सही पहचान रख पाएंगे बल्कि डेटाबेस के जरिए उनकी कुंडली को कहीं भी, कभी भी खंगाला सकेंगे। इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए हम उन आरोपियों से एक 'लफंगा डोजियर' भरवा रहे हैं। जिसमें उसके नाम पते के साथ साथ उसके माता-पिता का नाम, बहन भाई का नाम, व मोबाइल नंबर व उसके घर की व्हाट्सएप लोकेशन शामिल है।
वह कहते हैं इस पूरी कवायद से हमारी मंशा यह है कि जिले में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को कम किया जा सके या उस ओर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। यह योजना हमने बालिका सुरक्षा योजना से जोड़ने का काम भी किया है। इसके तहत हम जिले के सभी स्कूलों व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को इस बारे में शिक्षित करने का काम भी कर रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि महिलाओं में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा की जा सके, जिसके जरिए वह खुद इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सामने आ सकें। हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि उनकी पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
एसपी देव रंजन वर्मा कहते हैं कि नए कलेवर में एंटी रोमियो स्क्वाड को यहां पर 20 जुलाई से शुरू किया गया है। जिसका प्रभाव हमें तेजी से देखने को मिल रहा है। अब तक हमने रोजाना पांच से 10 की संख्या में लफंगों को धर दबोचने का काम कर रहे है। इसके साथ ही टीमों को प्रोवाइड कराए गए सीयूजी मोबाइल नंबर्स रोजाना शिकायतें आ रही हैं। उनके द्वारा शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.