ETV Bharat / state

बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

बलरामपुर की उतरौला पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पांच गाड़ियां और अवैध असलहे बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार यह एक बड़ा गिरोह है, जिसने सैकड़ों गाड़ियां चोरी की है.

जानकारी देते एसपी अमित कुमार
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 3:09 AM IST

बलरामपुर: उतरौला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पांच गाड़ियां और अवैध असलहे बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह एक बड़ा गिरोह है जिसने सैकड़ों गाड़ियां चोरी की है. चोरी की गई गाड़ियों की कीमत तकरीबन एक करोड़ 12 लाख रुपए बताई जा रही है.

जानकारी देते एसपी अमित कुमार

undefined

उतरौला कोतवाल संतोष कुमार सिंह की माने तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी कि चोरी की गाड़ियां गोंडा से उतरौला होते हुए नेपाल बिकने के लिए जा रही है. इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ गुमड़ी जंगल में स्थित पुल के करीब नाकाबंदी की. मुखबिर के इशारे पर वाहनों को रोक कर जब तलाशी शुरू की गई तो कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका. इंस्पेक्टर संतोष सिंह के अनुसार, जब पुलिस ने वाहनों को रोका तो एक व्यक्ति ने उन पर फायरिंग भी की और भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आठों को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से चोरी की 2 फॉर्च्यूनर, 1 अमेजन, 1 विटारा ब्रेज़ा और 1 हुंडई की क्रेटा नाम की गाड़ियां बरामद की है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि उतरौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुमड़ी पुल पर एक बैरीकेटिंग कर रखी थी. जब इन्होंने गाड़ियों को रोका तो मौके से तीन गाड़ियां बरामद की गई और 8 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन चोर या तो शोरूम से गाड़ियां चुराते थे या फिर मार्केट से. इन लोगों के पास एक खास ट्रिक होता है. यह शोरूम के अंदर जाकर गाड़ियों की डुप्लीकेट चाबी निकालते थे और उसके बाद बाहर आकर किसी आम आदमी जैसे गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाए करते थे. यह सारी गाड़ियां ज्यादातर नेपाल बॉर्डर पर जाकर बिकती है.


एसपी ने बताया कि चोरी हुई कई गाड़ियों की रिपोर्ट लखनऊ और अन्य शहरों में दर्ज हैं. हम सभी के बारे में तहकीकात कर रहे हैं और जल्दी ही हम उन गाड़ियों को भी बरामद करवाएंगे. वहीं, केटीएल के मैनेजर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे शोरूम से भी तीन गाड़ियां गायब हुई है. चोर पहले शोरूम में आकर गाड़ी की चाबी चुराते थे और धीरे से गाड़ियां लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. इन चोरों की सारी करतूतें हमारे यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है. इस बारे में हमने गाजीपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.

undefined

बलरामपुर: उतरौला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की पांच गाड़ियां और अवैध असलहे बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह एक बड़ा गिरोह है जिसने सैकड़ों गाड़ियां चोरी की है. चोरी की गई गाड़ियों की कीमत तकरीबन एक करोड़ 12 लाख रुपए बताई जा रही है.

जानकारी देते एसपी अमित कुमार

undefined

उतरौला कोतवाल संतोष कुमार सिंह की माने तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी कि चोरी की गाड़ियां गोंडा से उतरौला होते हुए नेपाल बिकने के लिए जा रही है. इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ गुमड़ी जंगल में स्थित पुल के करीब नाकाबंदी की. मुखबिर के इशारे पर वाहनों को रोक कर जब तलाशी शुरू की गई तो कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका. इंस्पेक्टर संतोष सिंह के अनुसार, जब पुलिस ने वाहनों को रोका तो एक व्यक्ति ने उन पर फायरिंग भी की और भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आठों को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से चोरी की 2 फॉर्च्यूनर, 1 अमेजन, 1 विटारा ब्रेज़ा और 1 हुंडई की क्रेटा नाम की गाड़ियां बरामद की है.

एसपी अमित कुमार ने बताया कि उतरौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुमड़ी पुल पर एक बैरीकेटिंग कर रखी थी. जब इन्होंने गाड़ियों को रोका तो मौके से तीन गाड़ियां बरामद की गई और 8 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन चोर या तो शोरूम से गाड़ियां चुराते थे या फिर मार्केट से. इन लोगों के पास एक खास ट्रिक होता है. यह शोरूम के अंदर जाकर गाड़ियों की डुप्लीकेट चाबी निकालते थे और उसके बाद बाहर आकर किसी आम आदमी जैसे गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाए करते थे. यह सारी गाड़ियां ज्यादातर नेपाल बॉर्डर पर जाकर बिकती है.


एसपी ने बताया कि चोरी हुई कई गाड़ियों की रिपोर्ट लखनऊ और अन्य शहरों में दर्ज हैं. हम सभी के बारे में तहकीकात कर रहे हैं और जल्दी ही हम उन गाड़ियों को भी बरामद करवाएंगे. वहीं, केटीएल के मैनेजर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे शोरूम से भी तीन गाड़ियां गायब हुई है. चोर पहले शोरूम में आकर गाड़ी की चाबी चुराते थे और धीरे से गाड़ियां लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. इन चोरों की सारी करतूतें हमारे यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है. इस बारे में हमने गाजीपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.

undefined
Intro:बड़े-बड़े शहरों से गाड़ियां चोरी करते थे और उसे नेपाल ले जाकर औने-पौने दाम बेच दिया करते थे। कुछ गाड़ियां यूपी के शहरों में भी बिकती थी, जिन्हें लोग सस्ता समझकर खरीद लिया करते थे। बलरामपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा मिला तो बड़ी बरामदगी के साथ 8 चोर भी हाथ लगे। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया, जिनमें 5 गाड़ियां बरामद भी की गईं। पुलिस की माने तो इनकी कीमत तकरीबन एक करोड़ 12 लाख रुपए है।


Body:उतरौला पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह हाथ लगा है। उतरौला कोतवाल संतोष कुमार सिंह की माने तो मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी की गाड़ियां गोंडा से उतरौला होते हुए नेपाल बिकने के लिए जा रही थी। इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ गुमड़ी जंगल में स्थित पुल के करीब नाकाबंदी की। मुखबिर के इशारे पर वाहनों को रोक कर जब तलाशी शुरू की गई तो कोई भी वैध्य कागजात नहीं दिखा सका। इंपेक्टर संतोष सिंह के अनुसार, जब पुलिस ने वाहनों को रोका तो एक व्यक्ति ने उन पर फायरिंग भी की और भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आठों को पकड़ लिया।
उतरौला पुलिस ने मौके से फॉर्च्यूनर, विटारा ब्रेज़ा और होंडा अमेज़ नाम की गाड़ियां पकड़ी और अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ के बाद 2 और गाड़ियां बरामद करवाई। पुलिस के अनुसार, यह एक बड़ा गिरोह है, जिसने सैकड़ों गाड़ियां चोरी की है।


Conclusion:एसपी अमित कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उतरौला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना के आधार पर गुमड़ी पुल पर इन्होंने एक बैरीकेटिंग कर रखी थी। जब इन्होंने गाड़ियों को रोका तो मौके से तीन गाड़ियां बरामद की गई और 8 वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन चोर या तो शोरूम से गाड़ियां चुराते थे या फिर मार्केट से। इन लोगों के पास इस खास ट्रिक होता है कि यह शोरूम के अंदर जाकर गाड़ियों की डुप्लीकेट चाबी निकालते थे और उसके बाद बाहर आकर किसी आम आदमी जैसे गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाए करते थे। यह सारी गाड़ियां ज्यादातर नेपाल बॉर्डर पर जाकर बिकती है।
एसपी ने बताया कि चोरी हुई कई गाड़ियों की रिपोर्ट लखनऊ और अन्य शहरों में दर्ज हैं। हम सभी के बारे में तहकीकात कर रहे हैं। जल्द से जल्द हम उन गाड़ियों को बरामद करवाएंगे।
वहीं, केटीएल के मैनेजर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे शोरूम से भी तीन गाड़ियां गायब हुई है। चोर पहले शोरूम में आकर गाड़ी की चाबी या चुराते थे और धीरे से गाड़ियां लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। इन चोरों की सारी करतूतें हमारे यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी हैं। इस बारे में हमने एफआईआर गाजीपुर थाने में दर्ज करवाई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.