बलरामपुर: पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. उतरौला कोतवाली के बक्सरिया इलाके में मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी फरार हो गया. दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की तत्परता से एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 2200 रुपये बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया. वहीं फरार हुए दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
बता दें कि मामला उतरौला कोतवाली से जुड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक उतरौला कोतवाली पुलिस रात के दौरान गश्त पर थी. उसी वक्त पुलिस को मुखबिर की बदमाश ताराचंद उर्फ तारे के उतरौला डुमरियागंज रोड पर बक्सरिया के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बक्सरिया इलाके में अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी.
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि उतरौला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी. इस घटना में शामिल कुछ अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके थे. जबकि तारा व उसका साथी फरार चल रहा था. तारा पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. इसके बाद सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहा, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप