ETV Bharat / state

16 को महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का PM मोदी करेंगे लोकार्पण : अनिल राजभर - बहराइच के चित्तौरा में स्मारक

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शनिवार को बलरामपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही सरकार और संगठन के तमाम वरिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे.

महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का PM मोदी करेंगे लोकार्पण.
महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का PM मोदी करेंगे लोकार्पण.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:25 AM IST

बलरामपुर : 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी को महाराजा सुहेलदेव की जयंती को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनायी जायेगी. इस दौरान उनकी कर्मभूमि बहराइच के चित्तौरा में स्मारक बनेगा और भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी.

दरअसल यह जानकारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 16 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से चित्तौरा झील और महाराज सुहेलदेव के स्मारक के सुंदरीकरण के कार्यक्रमों का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे.

केबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को धूल चटाई थी लेकिन कुछ इतिहासकारों और विपक्ष को विदेशी आक्रांता के महिमामंडन से कभी फुर्सत नहीं मिली. उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों को किसी जाति, सम्प्रदाय से जोड़ना गलत है, महापुरुष हम सभी के आदर्श होते हैं. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी महापुरूषों का सम्मान व आदर करना चाहिए.

बलरामपुर : 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी को महाराजा सुहेलदेव की जयंती को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनायी जायेगी. इस दौरान उनकी कर्मभूमि बहराइच के चित्तौरा में स्मारक बनेगा और भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी.

दरअसल यह जानकारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 16 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से चित्तौरा झील और महाराज सुहेलदेव के स्मारक के सुंदरीकरण के कार्यक्रमों का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे.

केबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें उन्होंने विदेशी आक्रांताओं को धूल चटाई थी लेकिन कुछ इतिहासकारों और विपक्ष को विदेशी आक्रांता के महिमामंडन से कभी फुर्सत नहीं मिली. उन्होंने कहा कि देश के महापुरुषों को किसी जाति, सम्प्रदाय से जोड़ना गलत है, महापुरुष हम सभी के आदर्श होते हैं. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी महापुरूषों का सम्मान व आदर करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.