ETV Bharat / state

PM मोदी ने बलरामपुर में चार दशक पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन - up latest news

प्रधानमंत्री मोदी बलरामपु में बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से होकर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी एवं करीब 9,800 करोड़ रुपए की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया.

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 2:28 PM IST

बलरामपुर: प्रधानमंत्री मोदी बलरामपु में बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से होकर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी एवं करीब 9,800 करोड़ रुपए की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. बता दें कि परियोजना पर काम की शुरुआत 1978 में हुई थी लेकिन बजट आवंटन, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और उपयुक्त निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई और लगभग चार दशकों तक यह जमीन पर नहीं उतर सकी.

इस परियोजना को पूरा करने के मकसद से मोदी, वर्ष 2016 में इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ले आए और इसे समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया. इसे साकार करने के लिए भूमि अधिग्रहण और कानूनी अड़चनों सहित अन्य समस्याओं का समाधान निकाला गया और इसी का परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का काम चार वर्षों के भीतर ही पूरा कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- आगरा पहुंचा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर जवानों ने दी श्रद्धांजलि

इस परियोजना को 9800 करोड़ रुपये में पूरा किया गया. इसमें से 4600 करोड़ रुपये का प्रावधान पिछले चार वर्षों में किया गया. इस परियोजना में पांच नदियों को भी जोड़ा गया है. घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा एवं रोहिन नदियों को जोड़ते हुए 318 किलोमीटर लम्बी मुख्य नहर और इससे जुड़ी 6,600 किलोमीटर लिंक नहरों वाली उक्त नहर से पूर्वांचल के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर के लगभग 29 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.


भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए पीएम ने कहा कि उनका जाना हर भारतप्रेमी के लिए, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबांज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत कर रहे थे, पूरा देश उसका साक्षी रहा है.

तेजी से आगे बढ़ता रहेगा

भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न प्रगति. भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं. पीएम ने कहा कि यूपी के सपूत के साथ देश है. देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि-

  • भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं.
  • हम भारतीय और मेहनत करेंगे.
  • देश दुख में है पर हम नहीं रूकेंगे.
  • अंदरूनी और बाहरी चुनौतियों के सामना को तैयार हैं.
  • देश के किसानों को पानी की कमी नहीं होने देंगे.
  • राष्ट्र प्रथम की भावना हमारे लिए सर्वोपरि.
  • सरयू प्रोजेक्ट से किसानों को फायदा.
  • देश के विकास के लिए पानी जरूरी.
  • भाजपा जो कहती है वो कर के दिखाती है.
  • ये प्रोजेक्ट देश के लाखों किसानों को समर्पित है.
  • दशकों से अधूरे प्रोजेक्ट की आज शुरुआत हुई है.
  • आज प्यासे खेतों को पानी मिलेगा.
  • विकास के अधिक हमारे लिए कोई भी जरूरी काम नहीं.
  • विकास ही देश की मांग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: प्रधानमंत्री मोदी बलरामपु में बहराइच, श्रावस्ती एवं बलरामपुर से होकर गोरखपुर तक जाने वाली 318 किलोमीटर लम्बी एवं करीब 9,800 करोड़ रुपए की लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया. बता दें कि परियोजना पर काम की शुरुआत 1978 में हुई थी लेकिन बजट आवंटन, संबंधित विभागों के बीच समन्वय और उपयुक्त निगरानी के अभाव में इसमें देरी हुई और लगभग चार दशकों तक यह जमीन पर नहीं उतर सकी.

इस परियोजना को पूरा करने के मकसद से मोदी, वर्ष 2016 में इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ले आए और इसे समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया. इसे साकार करने के लिए भूमि अधिग्रहण और कानूनी अड़चनों सहित अन्य समस्याओं का समाधान निकाला गया और इसी का परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण परियोजना का काम चार वर्षों के भीतर ही पूरा कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- आगरा पहुंचा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर जवानों ने दी श्रद्धांजलि

इस परियोजना को 9800 करोड़ रुपये में पूरा किया गया. इसमें से 4600 करोड़ रुपये का प्रावधान पिछले चार वर्षों में किया गया. इस परियोजना में पांच नदियों को भी जोड़ा गया है. घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा एवं रोहिन नदियों को जोड़ते हुए 318 किलोमीटर लम्बी मुख्य नहर और इससे जुड़ी 6,600 किलोमीटर लिंक नहरों वाली उक्त नहर से पूर्वांचल के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर के लगभग 29 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.


भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए पीएम ने कहा कि उनका जाना हर भारतप्रेमी के लिए, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबांज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत कर रहे थे, पूरा देश उसका साक्षी रहा है.

तेजी से आगे बढ़ता रहेगा

भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम न अपनी गति रोकते हैं और न प्रगति. भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं. पीएम ने कहा कि यूपी के सपूत के साथ देश है. देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि-

  • भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं.
  • हम भारतीय और मेहनत करेंगे.
  • देश दुख में है पर हम नहीं रूकेंगे.
  • अंदरूनी और बाहरी चुनौतियों के सामना को तैयार हैं.
  • देश के किसानों को पानी की कमी नहीं होने देंगे.
  • राष्ट्र प्रथम की भावना हमारे लिए सर्वोपरि.
  • सरयू प्रोजेक्ट से किसानों को फायदा.
  • देश के विकास के लिए पानी जरूरी.
  • भाजपा जो कहती है वो कर के दिखाती है.
  • ये प्रोजेक्ट देश के लाखों किसानों को समर्पित है.
  • दशकों से अधूरे प्रोजेक्ट की आज शुरुआत हुई है.
  • आज प्यासे खेतों को पानी मिलेगा.
  • विकास के अधिक हमारे लिए कोई भी जरूरी काम नहीं.
  • विकास ही देश की मांग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 11, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.