बलरामपुर: जिले के पुलिस लाइन में स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे उत्तर प्रदेश प्रोवेंसिएल आर्म्ड कांस्टेबुलेरी (पीएसी) के नए रिक्रूटों की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस दौरान छह महीने से प्रशिक्षण ले रहे 200 प्रशिक्षुओं ने दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया.
रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 200 रिक्रूट पीएसी आरक्षियों की 6 माह की ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के नोडल अधिकारी और पुलिस महानिदेशक विशेष जांच चंद्र प्रकाश मौजूद रहे.
![200 PAC soldiers completed training](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-01-passing-out-parade-in-balrampur-pkg-7203250_30072020141922_3007f_1596098962_911.jpg)
मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक एस रंजन द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया. रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए पुलिस महानिदेशक चंद्र प्रकाश ने सदैव सच्चाई, ईमानदारी और बिना भेदभाव के जनता की सेवा करने की सीख दी. तमाम तरह की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी नितिन सिंह, विशाल राठौर और शत्रुघ्न सिंह समेत कई लोगों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
![passing out parade](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-01-passing-out-parade-in-balrampur-pkg-7203250_30072020141922_3007f_1596098962_234.jpg)
मुख्य अतिथि डीजी चंद्र प्रकाश ने समारोह के दौरान आरटीसी के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र व क्षेत्राधिकारी लाइन प्रेम कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक नंदलाल, आरटीसी प्रभारी राम बहोर शुक्ला और आरटीसी मेजर दुर्गेश मिश्रा को सम्मानित किया. नोडल अधिकारी व पुलिस महानिदेशक विशेष जांच ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी के जीवन में पासिंग आउट परेड एक बार ही आता है. सभी पुलिसकर्मी इसे लेकर काफी उत्साहित रहते हैं.