ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बहराइच मुख्य सड़क मार्ग पर टैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें सवार एक युवक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा हैं. बरही संस्कार कराने समय माता मंदिर श्रावस्ती बॉर्डर पर जा रहे थे.

etv bharat
थाना कोतवाली देहात
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 9:03 PM IST

बलरामपुर: जिले के बहराइच मुख्य सड़क मार्ग पर टैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें सवार एक युवक की दबकर मौत हो गई. पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते एसपी.

बरही संस्कार में जा रहे थे ग्रामीण

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि थाना कोतवाली देहात के रसौड़ा गांव से बरही संस्कार कराने समय माता मंदिर श्रावस्ती बॉर्डर पर जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली ग्राम तेंदुआ के पास खाई में पलट गया.

जिससे ट्राली पर सवार मनीराम मौर्या (45 वर्ष) निवासी रसौड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर स्थिति बनी हुई है. रसौड़ा निवासी रामकृपाल शुक्ला (55 वर्ष), मोहरिया थाना भिनगा जिला श्रावस्ती की अर्चना शुक्ला पत्नी संचित (30 वर्ष), भुजईडीह थाना महाराजगंज तराई पूनम देवी पत्नी नंदकिशोर तिवारी (45 वर्ष), पंडित पुरवा थाना हरैया नीलम पांडे पत्नी राजकुमार पांडे (30 वर्ष), साहबनगर थाना महराजगंज तराई यशोदा शुक्ला पत्नी घनश्याम (50 वर्ष) घायल है.

एसपी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं. मृतक का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बलरामपुर: जिले के बहराइच मुख्य सड़क मार्ग पर टैक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें सवार एक युवक की दबकर मौत हो गई. पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी देते एसपी.

बरही संस्कार में जा रहे थे ग्रामीण

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि थाना कोतवाली देहात के रसौड़ा गांव से बरही संस्कार कराने समय माता मंदिर श्रावस्ती बॉर्डर पर जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली ग्राम तेंदुआ के पास खाई में पलट गया.

जिससे ट्राली पर सवार मनीराम मौर्या (45 वर्ष) निवासी रसौड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर स्थिति बनी हुई है. रसौड़ा निवासी रामकृपाल शुक्ला (55 वर्ष), मोहरिया थाना भिनगा जिला श्रावस्ती की अर्चना शुक्ला पत्नी संचित (30 वर्ष), भुजईडीह थाना महाराजगंज तराई पूनम देवी पत्नी नंदकिशोर तिवारी (45 वर्ष), पंडित पुरवा थाना हरैया नीलम पांडे पत्नी राजकुमार पांडे (30 वर्ष), साहबनगर थाना महराजगंज तराई यशोदा शुक्ला पत्नी घनश्याम (50 वर्ष) घायल है.

एसपी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा हैं. मृतक का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.